26 December 2023
बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार संविदा शिक्षकों को खास तोहफा देने जा रहे है। बिहार कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले करीब 3.5 लाख संविदा शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये तय किया गया है।
आपको बता दें कि इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी होने के बाद पिछले कई सालों से स्कूलों में पढ़ा रहे संविदा शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी के दर्जे के साथ ‘अनन्य शिक्षक’ माना जाएगा। इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा गया था। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।