6 January 2024
लोकसभा चुनाव के लिए बाजेपी अपनी तायारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। पार्टी ने ओडिशा के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट लगभग तैयार कर ली है। ओडिशा में लोकसभा की 21 साटें है, जिस पर पार्टी के 21 राष्ट्रीय नेता चुनावी प्रचार करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयनारायण मिश्रा ने ये जानकारी दी।
मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव से पहले ओडिशा का दौरा करेंगे। आम चुनाव से पहले केंद्र के 21 नेता राज्य के 21 संसदीय क्षेत्रों के दौरे पर जाएगें।
मिश्रा के मुताबिक राज्य के नेताओं को राज्य के 147 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया जाएगा। ये फैसला दिल्ली में हुई एक बैठक में लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ स्तर पर अपना जनाधार मजबूत करने पर ध्यान लगा रही है, और सत्तारूढ़ बीजेडी को हराने के लिए विधानसभा क्षेत्रों के लिए खास रणनीति बनाई जा रही है।
आपको बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव आमतौर पर विधानसभा के साथ ही होते हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।