Oil Tanker Sinks Oman Coast: कोमोरोस के ध्वज वाले तेल टैंकर के 16 सदस्यीय चालक दल में 13 भारतीय शामिल हैं, जो ओमान के तट पर पलटने के बाद लापता हो गया.
17 July, 2024
Oil Tanker Sinks Oman Coast: भारत के लिहाज से ओमान से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है. मिला जानकारी के अनुसार, यमन की तरफ बढ़ रहा एक ऑयल टैंकर जहाज ओमान के पास समुद्र में डूब गया. ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र के अनुसार, इस ऑयल टैंकर का नाम प्रैस्टीज फाल्कन है और इस पर सवार कुल 16 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनका अब तक पता नहीं चला है. इन 16 मेंबर्स में से 13 भारतीय बताए जा रहे हैं. वहीं, भारत में मौजूद परिजन चिंता में है. बताया जा रहा है कि 16 में से 3 नागरिक श्रीलंका के हैं.
कई घंटे बाद जहाज का पता नहीं
मिली जानकारी के अुसार, ओमान के पास यह 117 मीटर लंबा तेल का जहाज समुद्र में लगभग डूब गया है. बताया जा रहा है कि इस जहाज पर कुल 16 लोग सवार थे. इनमें से 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई नागरिक हैं. कहा जा रहा है कि कई घंटे बीतने के बाद भी इनका अभी तक कुछ पता नहीं लगा है.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
वहीं, इस मामले में ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि टैंकर विलायत दुकम में रस मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया. संबंधित अधिकारियों के सहयोग से खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है. केंद्र ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी है कि ‘प्रेस्टीज फाल्कन’ के चालक दल में 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई शामिल थे. जहाज के चालक दल के सदस्य अभी भी लापता हैं और इनकी खोज जारी है.
दुकम बंदरगाह है प्रमुख केंद्र
उधर, शिपिंग वेबसाइट marinetraffic.com से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे से पहले जहाज यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था. इससे पहले यह दुबई के हमरिया बंदरगाह से रवाना हुआ था. गौरतलब है कि दुकम बंदरगाह ओमान की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का एक प्रमुख केंद्र है.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War रुकवाने के लिए अमेरिका ने भारत से मांगी मदद, कहा – पुतिन से कहें अवैध युद्ध को करें समाप्त