आजकल आधारकार्ड जरूरी दस्तावेज बन गया है. बैंक में खाता खोलवाना हो, होटल में कमरा लेना हो या फिर स्कूल में बच्चों का दाखिला दिलवाना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.
Aadhar card: आजकल आधारकार्ड जरूरी दस्तावेज बन गया है. बैंक में खाता खोलवाना हो, होटल में कमरा लेना हो या फिर स्कूल में बच्चों का दाखिला दिलवाना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में कहीं आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है, इसे भी चेक करते रहना जरूरी है. कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके आधार कार्ड से किसी और ने अपना मोबाइल नंबर लिंक कर रखा हो. यदि आपको जानकारी नहीं है तो किसी साइबर फ्राड द्वारा दुरुपयोग करने पर भविष्य में आप परेशानी में पड़ सकते हैं. साइबर फ्राड को रोकने के लिए जानते हैं कि आपके आधारकार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिंक हैं.
आपके आधारकार्ड से कितने SIM जुड़े हैं, उसे इस तरह चेक करें.
- इसके लिए सबसे पहले Sancharsathi.gov.in पर जाना होगा.
- अब मोबाइल कनेक्शन वाले आप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- इसके बाद आधार कार्ड से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे. अब आप जिन नंबरों का उपयोग नहीं कर रहे हैं, उन नंबरों को रिपोर्ट करते हुए ब्लाक कर सकते हैं. यह भी जान सकते हैं कि आपके आधारकार्ड से कोई गलत नंबर तो नहीं जुड़ा है.
गलत तरीके से सिम कार्ड पर तीन साल की जेल
गलत तरीके से सिम कार्ड लेने पर तीन साल की जेल और 50 लाख तक जुर्माना हो सकता है.ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपके आधार से कितने SIM लिंक हैं.अगर आप किसी SIM का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उसे निष्क्रिय कर सकते हैं.
9 से ज्यादा सिम लेने पर दो लाख जुर्मना
दूरसंचार नियमों के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधारकार्ड से सिर्फ 9 सिम खरीद सकता है. 9 से ज्यादा सिम रखने पर पहली बार उल्लंघन करने वाले पर 50 हजार रुपए और बार-बार उल्लंघन करने पर दो लाख का जुर्माना लग सकता है.
ये भी पढ़ेंः EPFO ग्राहकों की बल्ले-बल्ले : UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा, 3 महीने में लागू हो जाएगी व्यवस्था