18 Feb 2024
यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हे अपने सामान के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना होगा। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने एयरलाइन कंपनियों को निर्देश दिया है कि यात्रियों का सारा लगेज एयरपोर्ट पर फ्लाइट के उतरने के 30 मिनट के अंदर पहुंच जाए।
30 मिनट में मिलेगा सामान
बीसीएएस ने यात्रियों का सामान मिलने में देरी की शिकायतों के बीच सात एयरलाइनों को निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीसीएएस ने एयरलाइंस से 26 फरवरी तक सामान की समय पर डिलिवरी करने के लिए आवश्यक उपाय लागू करने को कहा है। यह निर्देश 7 एयरलाइंस – एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइसजेट, विस्तारा, AEX कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस को जारी किया गया है।
एयरलाइंस को ओएमडीए के तहत सर्विस की क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों का सामान 30 मिनट के अंदर देना होगा। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों के तहत बीसीएएस जनवरी, 2024 से छह प्रमुख एयरपोर्ट बेल्ट्स पर सामान के पहुंचने की निगरानी कर रहा है।