Home Latest केजरीवाल को हराने का मिल सकता है इनाम, जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा, जो संभाल सकते हैं दिल्ली की कमान

केजरीवाल को हराने का मिल सकता है इनाम, जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा, जो संभाल सकते हैं दिल्ली की कमान

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Pravesh Verma

दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच शनिवार को प्रवेश वर्मा गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. भाजपा के प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी है.

DELHI ELECTION: दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच शनिवार को प्रवेश वर्मा गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. भाजपा के प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी श्री वर्मा को दिल्ली की कमान सौंप सकती है.

शनिवार भाजपा के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहा. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आ रहे रुझानों को देखते हुए बीजेपी सत्ता में नजर आती दिख रही है. अगर ऐसा होता है तो करीब 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी. अब बड़ा सवाल ये है कि बीजेपी की सरकार बनने पर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा.हालांकि CM बनने की रेस में कई बड़े नाम आगे चल रहे हैं. लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम प्रवेश सिंह वर्मा का है, क्यों कि बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा था.

प्रवेश वर्मा दिल्ली के दिग्गज बीजेपी नेता और पश्चिमी दिल्ली से दो बार रह चुके हैं सांसद

आइए जानते हैं, कौन हैं प्रवेश सिंह वर्मा, जो बन सकते हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री. प्रवेश सिंह वर्मा दिल्ली के दिग्गज बीजेपी नेता हैं. वह पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. वह बीजेपी के टिकट पर 2014 और 2019 में सांसद चुने गए थे. इसके अलावा वह महरौली से विधायक रह चुके हैं. मालूम हो कि प्रवेश सिंह वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.वहीं उनके चाचा आजाद सिंह उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर थे.

प्रवेश सिंह वर्मा का जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा और साहिब कौर को घर एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था. उनके एक भाई और तीन बहनें हैं. उन्होंने स्वाति सिंह वर्मा से शादी की है. स्वाति सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के भाजपा नेता विक्रम वर्मा की बेटी हैं. स्वाति और प्रवेश के तीन बच्चे हैं. दो बेटियां (सनिधि सिंह व प्रिशा सिंह) और एक बेटा शिवेन सिंह है.

MBA डिग्रीधारी हैं प्रवेश वर्मा

प्रवेश सिंह वर्मा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल आरकेपुरम और किरोड़ीमल कालेज से पूरी की. इसके बाद उन्होंने फोर स्कूल आफ मैनेजमेंट से MBA की डिग्री हासिल की. नामांकन दाखिल करते समय प्रवेश सिंह वर्मा ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था, उसके मुताबिक उनके पास 96 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

ये भी पढ़ेंः DELHI ELECTION: दिल्ली चुनाव का सीधा असर बिहार पर, BIHAR में NDA करेगी 225 पार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00