Arvind Kejriwal News : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार(13 सितंबर) को अपना फैसला सुनाएगा.
Arvind Kejriwal News : आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार(13 सितंबर) को अपना फैसला सुनाएगा. इससे पहले पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. ऐसे में शुक्रवार को यह फैसला हो जाएगा कि अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे या अभी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा.
जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने कर दी थी खारिज
बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. उन्हें ट्रायल कोर्ट जाने के लिए कहा गया था. केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए कोर्ट में CBI ने दलील दी कि अगर दिल्ली के सीएम जेल से बाहर आ गए तो वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल को CBI ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था.
स्टार प्रचारकों में अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल
AAP ने बुधवार को 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किया है. हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने वाले हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे? सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है. कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के बाद AAP हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें : नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन लिस्ट जारी करने की लगी झड़ी, कांग्रेस ने पत्रकार को दिया मौका