Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां एक साल बाद लौटी पत्नी को देख कर पति के साथ-साथ पुलिस भी हैरान रह गई.
31 August, 2024
Chhattisgarh News : जिन लोगों का अंतिम संस्कार अपने हाथों से किया हो वह जिंदा आकर सामने खड़े हो जाएं तो जाहिर सी बात है यह नजारा चौंकाने वाला होगा. छत्तीसगढ़ में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अब पुलिस तो हैरान और परेशान है ही, साथ ही जिसने शिनाख्त की थी वे भी हैरत में हैं. हम आपको कोई कहानी या किसी फिल्म की स्टोरी नहीं बता रहे हैं, बल्कि एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 100 प्रतिशत सच है. साल भर पहले एक महिला अपने दो बच्चों के साथ मृत मिल थी. उसकी शिनाख्त सरगुजा संभाग के बलरामपुर के रहने वाले अब्दुल हसन ने अपनी पत्नी शबीना और दो बच्चों के नाम से की थी. इसके बाद पुलिस ने अब्दुल हसन की उपस्थिति में तीनों को सुपुर्द-ए-खाकर कर दिया.
सुपुर्द-ए-खाक होने के बाद जिंदा घर कैसे पहुंची शबीना?
कुछ समय बाद अब्दुल हसन के घर में पत्नी शबीना अपने दो बच्चों के साथ पहुंच गई. यह देखकर पति भी दंग रह गया. हैरत इस बात की थी कि जिस महिला को 2 बेटियों के साथ सुपुर्द-ए-खाक मिली थी वह जिंदा घर कैसे पहुंच गई. वहीं, महिला सबीना का कहना है कि वह अपने पति से गुस्सा होकर बिना बताए घर से अपने दो बच्चों को लेकर चली गई थी. ट्रेन में सफर के दौरान कुछ लोगों ने महिला को काम दिलाने की बात कहते हुए उसका फोन छीन लिया गया. महिला का कहना है कि उसे कहा गया था कि महीने के 10 हजार रुपये मिलेंगे, जिससे बच्चों की अच्छी-खासी पढ़ाई हो जाएगी. राजी होने पर महिला को बच्चों के साथ अंबिकापुर से राजस्थान ले जाकर खेत में काम करवाया जा रहा था. इस बीच महिला ने अस्पताल पहुंचकर एक अन्य महिला के मोबाइल से अपनी बहन से बात की.
यह भी पढ़ें : ‘बेवफा’ निकली गर्लफ्रेंड तो नाराज प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, 9 दिन बाद खुला सनसनीखेज कत्ल का राज
अब्दुल हसन ने की थी तीनों की शिनाख्त
महिला अपने बच्चों को लेकर किसी तरह भागकर वापस अपने घर पहुंची तो पति अब्दुल हसन भी हैरान रह गया. वहीं, इस पूरे मामले में रायगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि करीब एक साल पहले 14 अगस्त को खरसिया के देहजरी गांव के पास एक महिला के साथ 2 बच्चों का शव मिला था. बलरामपुर जिले से आए एक व्यक्ति ने तीनों की शिनाख्त अपनी बीवी और बच्चों के रूप में की थी. अब सामने आया है कि महिला सबीना अपने मायके झारखखंड जाने के लिए घर से निकली थी. इस बीच करीब सप्ताह भर पहले पता चला कि उसकी बीवी और बच्चे वापस लौट आए हैं. पुलिस ने अपनी तस्दीक में पाया कि उसकी बीवी और बच्चे सही सलामत है. वहीं, अब पुलिस ईश्तहार जारी कर तीनों मृतकों के परिजनों की तलाश की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि एक साल बाद जिन दो बच्चों के साथ महिला की लाश को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था वह आखिर कौन थी?
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की करतूत, पहले मारी कार से टक्कर फिर बोला- उसे गिरने दो ये मेरा रोज का काम है