Home National Army Day 2025 : हर साल 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सेना दिवस? जानें इतिहास

Army Day 2025 : हर साल 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सेना दिवस? जानें इतिहास

by Live Times
0 comment
Army Day 2025 : हर साल की तरह इस साल भी 15 जनवरी को सैन्य दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन को बहादुरी, समर्पण और बलिदान के लिए जाना जाता है.

Army Day 2025 : हर साल की तरह इस साल भी 15 जनवरी को सैन्य दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन को बहादुरी, समर्पण और बलिदान के लिए जाना जाता है.

Army Day 2025 : भारत के इतिहास में हर साल 15 जनवरी को सैन्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. यह दिन बहादुरी, समर्पण और बलिदान के लिए जाना जाता है. वर्ष 1949 में जनरल केएम करियप्पा ने भारत के पहले सेनाध्यक्ष के रूप में अपना पद संभाला था. यह एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि साल 1947 में भारतीयों को आजादी मिली थी और साल 1950 में हमारा संविधान पूरे तरह से बनकर तैयार हो गया था. ऐसे में पहली बार भारतीय सेना की कमान किसी भारतीय के हाथ में आई थी.

आखिर 15 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं सेना दिवस?

KM Cariappa

यहां बता दें कि ब्रिटिश राज के बाद भारत के सैन्य इतिहास का महत्वपूर्ण पल था. जनरल करियप्पा ने 15 जनवरी को भारतीय सेना की कमान संभाली थी, इसलिए उस साल से हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. बता दें कि सेना दिवस के मौके पर दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इसमें भारतीय सेना अपने आधुनिक हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, सैन्य अभ्यास किया जाता है और सेना के जवानों को वीरता पुरस्कार से नवाजा जाता है. इस मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जहां लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं.

सेना दिवस का महत्व

KM Cariappa

यह दिन राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों की बहादुरी को सलाम करता है और उन्हें गर्व का एहसास दिलाता है. भारतीय सेना विविधता में एकता का प्रतीक है, क्योंकि इसमें देश के सभी क्षेत्रों से कार्मिक आते हैं. इस दिन, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सैनिकों और रेजिमेंटों को वीरता पुरस्कार और यूनिट प्रशस्ति पत्र जैसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

इस बार कहां मनाया जाएगा सेना दिवस?

KM Cariappa

77 वां भारतीय सेना दिवस 2025 महाराष्ट्र के पुणे में मनाया जाएगा, जो एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है. बता दें कि पुणे 15 जनवरी को सेना दिवस की मेजबानी पहली बार करेगा. जो दिल्ली के पारंपरिक आयोजन स्थल से दो साल का बदलाव है. हालांकि, सेना दिवस 2023 और 2024 का सेना दिवस बेंगलुरु और लखनऊ में मनाया गया था, जबकि पुणे सेना दिवस के लिए दिल्ली के बाहर तीसरा स्थान होगा. सेना दिवस समारोह में भारत की सैन्य विरासत को उजागर करने और सेना के भविष्य के रोडमैप के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

भारतीय सेना दिवस की थीम

KM Cariappa

इस दिन लोग भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों को सम्मान देते हैं. हर साल यह दिन नई थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल “Samarth Bharat, Saksham Sena” यानी समर्थ भारत, सक्षम सेना थीम के साथ मनाया जा रहा है. इसका अर्थ है हर क्षेत्र में समर्थ इस देश की सेना हर कठिन परिस्थिति के लिए सक्षम है.

आकर्षण का केंद्र

नेपाल आर्मी बैंड, एनसीसी की लड़कियों की मार्चिंग टीम, महिला अग्निवीर टुकड़ी और ‘रोबोटिक म्यूल्स’ का परेड आकर्षण का केंद्र था. 77वीं सेना दिवस परेड पुणे के बॉम्बे इंजीनियर्स ग्रुप (बीईजी) और सेंटर में हुई. ये सेना की दक्षिणी कमान के अंतर्गत आता है.

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: आज नामांकन दाखिल करेंगे केजरीवाल और सिसोदिया, ये बड़े नेता भी भरेंगे पर्चा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00