Amit Shah: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के I4C अभियान से जुड़ने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी सराहना की है.
11 September, 2024
Amit Shah: भारत सरकार की ओर से साइबर अपराधों से निपटने के लिए शुरू किए गए I4C अभियान में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल हो गए हैं. इस अभियान से जुड़ने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अभिनेता के इस कदम की सराहना की है. यह अभियान केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक शाखा भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) द्वारा शुरू किया गया है.
‘X’ पर पोस्ट कर दी जानकारी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय देश में एक सुरक्षित साइबरस्पेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. I4C ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं. मैं इस अभियान में शामिल होने के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि इस अभियान में अमिताभ बच्चन की सक्रिय भागीदारी से साइबर-सुरक्षित भारत बनाने के हमारे मिशन को और गति मिलेगी.
क्या है I4C?
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) देश में साइबर अपराधों से निपटने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से शुरू की गई एक पहल है. इस I4C अभियान को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. I4C को गृह मंत्री ने 10 जनवरी 2020 को राष्ट्र को समर्पित किया था. I4C की सिफारिश पर ही जून 2020 में भारत सरकार ने 59 चीनी मूल के मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था.
यह भी पढ़ें: PM Modi Noida Visit: सेमीकॉन इंडिया 2024 में बोले पीएम मोदी, कहा – भारत को मिलेगी नई दिशा