Who Is Sanjiv Khanna: सोमवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान द्रौपदी मुर्मू संजीव खन्ना को CJI पद की शपथ दिलाएंगी.
Who Is Sanjiv Khanna: देश के CJI यानी मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ सोमवार (10 नवंबर) को रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह जस्टिस संजीव खन्ना सोमवार को 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने वाले हैं.
बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के कई ऐतिहासिक फैसलों को सुनाने में शामिल रहे हैं. इसमें चुनावी बांड योजना को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने जैसे बड़े मामले शामिल है.
अरविंद केजरीवाल को दी थी अंतरिम जमानत
बता दें कि सोमवार (10 नवंबर) की सुबह राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे जस्टिस संजीव खन्ना को देश के CJI यानी मुख्य न्यायाधीश पद और गोपानीयता की शपथ दिलाएंगी.
संजीव खन्ना अगले साल 2025 में 13 मई तक भारत के CJI बने रहेंगे. इसके बाद वह रिटायर हो जाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को डीवाई चंद्रचूड़ की सिफारिश के बाद 24 अक्टूबर को संजीव खन्ना की नियुक्ति को आधिकारिक रूप से अधिसूचित किया था.
बता दें कि संजीव खन्ना साल 2019 में 18 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं.
इस दौरान उन्होंने चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करने, EVM की पवित्रता को बनाए रखने, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने जैसे ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: संसद जैसे 3 बड़े भवन का निर्माण, 4 बार चांद पर भेज सकते हैं चंद्रयान-3; कबाड़ से केंद्र को मिले इतने करोड़ रुपये
जज देव राज खन्ना के बेटे हैं संजीव खन्ना
संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को दिल्ली में हुआ. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई पूरी की है. वह NALSA यानी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं.
उन्होंने साल 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में पहली बार अधिवक्ता के रूप में खुद को रजिस्टर कराया. फिर तीस हजारी परिसर में जिला न्यायालयों में काम किया. बाद में हाई कोर्ट में भी उन्होंने प्रैक्टिस की.
उन्होंने आयकर विभाग के वरिष्ठ स्थायी वकील के रूप में भी काम किया है. इसके बाद साल 2004 में उन्हें NCR के लिए स्थायी वकील (सिविल) के रूप में भी नियुक्त किया जा चुका है.
बता दें कि संजीव खन्ना पूर्व जज देव राज खन्ना के बेटे हैं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हंस राज खन्ना उनके चाचा हैं. हंस राज खन्ना आपातकाल के समय सुर्खियों में आए थे. उस दौरान उन्होंने एडीएम जबलपुर मामले में असहमतिपूर्ण फैसला देने के बाद इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें: भारत में Cyber Crime का बढ़ता जाल! जानें इस अपराध से जुड़ी हर एक बात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram