Bittu Bajrangi: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नूंह हिंसा मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल की एंट्री हो गई है.
10 September, 2024
Bittu Bajrangi: हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी माहौल गरम हो गया है. विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की ओर से नामांकन दाखिल करने की प्रकिया शुरू हो चुकी है. इसी बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव में नूंह हिंसा मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) उर्फ राजकुमार पांचाल की एंट्री हो गई है. बिट्टू बजरंगी ने सोमवार को विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए फरीदाबाद के NIT विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने इसकी जानकारी दी.
कौन हैं बिट्टू बजरंगी?
बता दें कि बिट्टू बजरंगी हरियाणा के फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले हैं. बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है. खुद को हनुमान भक्त बताने के कारण लोग इन्हें बजरंगी कहने लगे. वह खुद को गोरक्षक कहते हैं. बिट्टू बजरंगी ने गोरक्षा बजरंग फोर्स नाम से एक संगठन भी बनाया है. वह इस संगठन के अध्यक्ष हैं. हालांकि, बिट्टू बजरंगी अपने भड़काऊ बयानबाजी के चलते काफी चर्चा में रहते हैं. बिट्टू बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी हैं, जो पिछले साल जुलाई में विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा आयोजित जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की थी. बिट्टू बजरंगी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
5 अक्टूबर को होना है चुनाव
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, इसके नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. पहले हरियाणा में विधानसभा का चुनाव 1 अक्टूबर को होना था. लेकिन चुनाव आयोग ने हरियाणा में आगामी त्योहारों के मद्देनजर मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया. बता दें कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से BJP को 40 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 31 सीटों पर तो JJP को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें: CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, AIIMS में करवाया भर्ती; इन दिक्कतों का कर रहे हैं सामना