Home National सोनीपत विधानसभा सीट का क्या है चुनावी इतिहास, लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने उतरेगी कांग्रेस

सोनीपत विधानसभा सीट का क्या है चुनावी इतिहास, लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने उतरेगी कांग्रेस

by Nishant Pandey
0 comment
What is the election history of Sonipat assembly seat, Congress will win for the second consecutive time

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के सोनीपत को जाटलैंड कहा जाता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.

31 August, 2024

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) को जाटलैंड कहा जाता है. सोनीपत का निर्वाचन क्षेत्र कोड 31 है. सोनीपत में कुल 133323 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 113145 हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 102364 हैं. थर्ड जेंडर के मतदाता 2 हैं. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में सोनीपत सीट से कांग्रेस ने सुरेन्द्र पंवार (Surendra Pawar) को टिकट दिया था. जबकि BJP ने इस सीट से कविता जैन (Kavita Jain) को अपना उम्मीदवार बनाया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. अब देखना होगा कि क्या लगातार दूसरी बार कांग्रेस इस सीट पर जीत हासिल करेगी या नहीं.

कविता जैन का गढ़ है सोनीपत सीट

सोनीपत सीट को कविता जैन का गढ़ कहा जाता है. सोनीपत सीट से BJP के टिकट पर कविता जैन लगातार 2 बार विधायक बन चुकी हैं. उन्होंने साल 2009 और 2014 में इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था. वहीं, पूरे सोनीपत को पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है.

1 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा. 4 अक्टूबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी. 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 13 सितंबर से नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी. वहीं, 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: केरल के पलक्कड़ में RSS की समन्वय बैठक हुई शुरु, सरसंघचालक रहे मौजूद; विभिन्न मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00