Amit Shah On ‘Bharatpol’: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से विकसित ‘भारतपोल’ पोर्टल लॉन्च किया.
Amit Shah On ‘Bharatpol’: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से विकसित ‘भारतपोल’ पोर्टल लॉन्च किया. यह पोर्टल देश की अलग-अलग राज्यों की जांच एजेंसियों के बीच समन्वय को बेहतर बनाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए एक जरूरी कदम है. इसपर बात करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतपोल पोर्टल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय डाटा का उपयोग करना आसान होगा. इससे भगोड़े अपराधियों को पकड़ने में भी बहुत मदद मिलेगी और इंटरपोल का डाटा भी भारतीय एजेंसियों के पास मौजूद होगा.
जांच प्रक्रिया में लाएगा तेजी
अब तक केवल CBI को इंटरपोल के साथ काम करने के लिए नामित किया गया है. हालांकि, भारतपोल के गठन के साथ देश की सभी एजेंसियां और राज्य की पुलिस काम करेंगी. बड़ी आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेंगे और इससे उन्हें जांच प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलेगी. हम बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्लेषण करने में बेहद मदद मिलेगी.
अधिकारी ने दिया बयान
इस मुद्दे पर बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने नया अत्याधुनिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजाइन किया है जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों और केंद्रीय एजेंसियों को विदेश में बंद भगोड़ों या अन्य मामलों के बारे में इंटरपोल से जानकारी मांगने के लिए अनुरोध करेगा. साल 2021 से लेकर 2024 तक 100 से अधिक अपराधियों को इंटरपोल चैनलों के माध्यम से भारत लौटाया गया है.
अमित शाह ने किया सम्मानित
दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने 35 CBI अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक भी प्रदान किया. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया है.
क्यों है भारतपोल पोर्टल इतना खास ?
गौरतलब है कि भारतपोल पोर्टल से जुड़े अधिकारियों ने अब पत्र, ईमेल और फैक्स के बजाय एक आधुनिक और कुशल प्रणाली के तहत सूचनाओं का आदान-प्रदान कर पाएंगे. इससे जांच एजेंसियों के बीच समन्वय और सूचना का प्रवाह बढ़ेगा. इतना ही नहीं यह पोर्टल अपराधियों को ट्रैक करने के लिए एक मजबूत उपकरण के रूप में निखर के सामने आएगा.
क्या है इंटरपोल जिसके तर्ज पर बना भारतपोल?
इंटरपोल यानी इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (INTERPOL), दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन है. ये एक ऐसी संस्था है, जो अंतरराष्ट्रीय लेवल पर सभी देशों की पुलिस के बीच समन्वय करती है. इसमें कुल 195 देशों की जांच एजेंसियां शामिल हैं. इसके जरिए अपराधियों के बारे में सूचनाओं का लेनदेन और उन्हें दबोचने के लिए इंटरनेशनल नोटिस जारी होते है. इसमें भारत की तरफ से CBI जुड़ी है.
आखिर क्यों पड़ी भारतपोल की जरूरत ?
गौरतलब है कि भारत में अक्सर राज्य पुलिस और जांच एजेंसियों को विदेशों में छिपे अपराधियों की जानकारी और उन्हें पकड़ने के लिए इंटरपोल का सहारा लेना पड़ता है जिसमें बहुत समय लग जाता था. हाल के समय में राज्य सरकार को पहले CBI से संपर्क करना पड़ता है. इसके बाद CBI इंटरपोल से संपर्क करती है और फिर कहीं नोटिस जारी होता था. इस परेशानी को थत्म करने के लिए भारतपोल की शुरुआत की गई है. इसकी मदद से अपराधियों के खिलाफ रेड नोटिस, डिफ्यूजन नोटिस और दूसरी जरूरी इंटरपोल नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तेज और सरल हो जाएगी.
क्या बोले अमित शाह?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह हमारे देश की जांच प्रक्रिया को बढ़ावा देने और इसे एक नए युग में ले जाने की एक पहल है. भारतपोल के 5 मॉड्यूल है- कनेक्ट, इंटरपोल नोटिस, संदर्भ, प्रसारण और संसाधन हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारतपोल हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय जांच प्रक्रिया को अगले युग में ले जाने के लिए पहला कदम है.
यह भी पढ़ें: AAP और BJP ने फिर दिखाया एक दूजे को टशन, चुनाव की तारीखों को लेकर सस्पेंस बरकरार