Home National देश में UCC लागू करने पर क्या बोले अखिलेश यादव के करीबी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी? पढ़िये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

देश में UCC लागू करने पर क्या बोले अखिलेश यादव के करीबी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी? पढ़िये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

by Live Times
0 comment
देश में UCC लागू करने पर क्या बोले अखिलेश यादव की करीबी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी? पढ़िये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Mohibullah Nadvi on Uniform Civil Code: UCC पर SP सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का कहना है कि अगर आप किसी के विचारों को ध्यान में नहीं रखते हैं तो यह संविधान के खिलाफ होगा.

21 July, 2024

Mohibullah Nadvi on Uniform Civil Code: देश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने को लेकर कई सालों से बहस जारी है. UCC पर सत्ता पक्ष यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार (National Democratic Government) और विपक्षी दलों के बीच मतभेद हैं. यहां तक कि NDA के घटक दलों के बीच भी इस मुद्दे पर पर्याप्त मतभेद उभरकर सामने आए हैं. इस बीच यूपी की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी (Mohibullah Nadvi, Samajwadi Party MP from Rampur seat) का कहना है कि UCC पर सभी वर्गों के बीच आम सहमति जरूरी है और किसी को इसके लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. यहां पर बता दें कि मोहिबुल्लाह नदवी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं और दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं.

लोकतंत्र में आम सहमति जरूरी

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सामने आने वाली समस्याएं दूसरे वर्गों के समान ही हैं. इनमें शिक्षा और स्वास्थ्य विकास के लिए प्रमुख हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई से खास बातचीत में समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने UCC के मुद्दे पर कहा कि सभी वर्गों के विचारों की अनदेखी करने वाला कोई भी कदम संविधान के खिलाफ होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि UCC को लागू करने के लिए आम सहमति हर हाल में जरूरी है.

87,000 से ज्यादा वोटों से की थी जीत दर्ज

गौरतलब है कि नई दिल्ली स्थित संसद के पास जामा मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी ने कुछ महीने पहले ही चुनावी राजनीति में प्रवेश किया है और लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर 87,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. पीटीआई से बातचीत में अपनी राजनीति पर कहा कि वह एक साधारण इमाम हैं जिन पर मस्जिद में आने वाले लोगों का विश्वास था. उसे टिकट दिया गया और उन्हें लोगों का समर्थन मिला और जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में मंत्री चिराग पासवान ने खुद को बताया Bad Actor, कहा- कंगना भी नहीं चाहेगी उनके साथ काम करना

रामपुर में मेडिकल कॉलेज जरूरी

विशेष बातचीत में देश के कई राज्यों में जगहों के नाम बदलने को लेकर मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि समाज से नकारात्मकता दूर कर काम से प्रगति होगी, लेकिन इतिहास को पलटा नहीं जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर में मेडिकल कॉलेज को जरूरी बताया.

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां करें क्लिक

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00