North India Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मैदानी इलाकों में 4-5 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है.
North India Weather Update : उत्तर भारत में भीषण ठंड के साथ नए साल का आगाज हुआ. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में नए साल की शुरुआत के साथ ही तेजी से ठंड में इजाफा होगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब में फिलहाल ठंड की स्थिति बरकरार है. इसके लिए IMD की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है, जबकि जनवरी के शुरुआती तीन दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान तुलनात्मक रूप से थोड़ा अधिक ही रहेगा और कोल्ड डे वाले हालात भी नहीं बनेंगे. कुल मिलाकर ठंड से मामूली राहत मिलेगी, लेकिन शीतलहर का कहर जारी रहेगा.
5-6 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, फिलहाल ठंड से थोड़ी राहत रहेगी, लेकिन 4 जनवरी से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होने लगेगी. उधर मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, 5-6 जनवरी को दिल्ली समेत उत्तर भारत में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके असर से एक बार फिर ठंड में इजाफा होगा. उधर, IMD ने भी अपने पूर्वानुमान में जानकारी दी है कि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आगामी 4-5 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. इसके बाद तेजी से ठंड बढ़ेगी.
4 जनवरी को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
वहीं, आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार (IMD scientist Naresh Kumar) का कहना है कि उत्तरी पाकिस्तान और आस-पास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है है. इसके असर मौसम का मिजाज बदलेगा. यह पश्चिमी विक्षोभ अगले दो-तीन दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय में सक्रिय होगा और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके बाद यानी 4 जनवरी से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ होगा जो पश्चिमी हिमालय और मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा. आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने मौसम बदलाव के मद्देनजर 5 जनवरी को जम्मू और कश्मीर में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. उनका कहना है कि पश्चिमी हिमालय में लगभग एक हफ्ते तक बारिश और बर्फबारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : Weather: साल की शुरुआत में कैसा रहेगा मौसम का हाल? सामने आ गया IMD का पूर्वानुमान