Home National वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद ‘रहस्यमी आवाज’ ने फैलाई एक और दहशत, अधिकारियों के पास पहुंचे डर-सहमे लोग ; जानें पूरा मामला

वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद ‘रहस्यमी आवाज’ ने फैलाई एक और दहशत, अधिकारियों के पास पहुंचे डर-सहमे लोग ; जानें पूरा मामला

by Sachin Kumar
0 comment
Wayanad landslide mysterious voice spread panic frightened people approached authorities

Wayanad landslides : वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों को एक रहस्मीय आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोगों के बीच दहशत फैल गई.

09 August, 2024

Wayanad landslides : केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन प्रभावितों इलाकों में करीब 300 लोगों की मौत होने के बाद स्थानीय निवासियों को रहस्मयी आवाज सुनाई दी. विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को यह आवाज सुनाई दी गई, जिसके बाद डरे-सहमे स्थानीय निवासी भागकर अधिकारियों के पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीते दिनों जहां जमीन खिसकने से तबाही हुई थी. वहां पर एक बार फिर कंपन की आवाज सुनाई दे रही और इससे लोगों के मन में दहशत फैल गई है.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

वायनाड जिला प्राधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्राधिकारियों ने बताया कि अंवालावायल गांव और व्यथिरी से संबंधित इलाकों में प्रतिध्वनि महसूस की गई है. जिला अधिकारी डीआर मेघश्री के एक बयान के मुताबिक, जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तेजी से पहुंचाया जा रहा है. वहीं, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने कहा कि लोगों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद भूकंपीय रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और साथ ही स्थानीय स्तर पर भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि वर्तमान की स्थिति असामान्य तो नहीं है.

भूकंपीय हलचल का नहीं मिला कोई संकेत

KSDMA का यह भी कहना है कि अभी तक कोई भूकंपीय हलचल का संकेत नहीं मिला है. वहीं, एक पंचायत वार्ड के सदस्य ने बताया कि यह आवाज करीब 10:15 बजे सुनी गई. भूमिगत तल से आ रही रहस्मयी आवाज से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई, क्योंकि यह घटना पहाड़ी जिले में हुए भूस्खलन के तुरंत बाद हुई है, जिसमें 300 लोग मारे गए थे और कई लोग लापता हो गए. बता दें कि प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अवकाश घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Manish Sisodia Bail : डेढ़ साल बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00