Home Latest ‘4 करोड़ ग्रामीण घरों में नहीं पहुंचा जल’, केंद्र ने राज्यों से जल नल कनेक्शन लगाने पर दिया जोर

‘4 करोड़ ग्रामीण घरों में नहीं पहुंचा जल’, केंद्र ने राज्यों से जल नल कनेक्शन लगाने पर दिया जोर

by Sachin Kumar
0 comment
Water not supplied 4 crore rural Centre urges states expedite water connections

Jal Jeevan Mission : हर घर नल कनेक्शन को लेकर केंद्र ने राज्यों से आग्रह किया है कि वह इसमें तेजी लाए और आम लोगों तक शुद्ध जल पहुंचाने पर विचार करें. अभी ग्रामीण इलाकों में 4 करोड़ घर ऐसे हैं जहां कनेक्शन नहीं पहुंचा है.

Jal Jeevan Mission : हर घर जल योजना के तहत केंद्र सरकार ने देश भर में लोगों के आवास तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. दूसरी तरफ केंद्र का कहना है कि अभी देश में 4 करोड़ ऐसे घर रह गए जहां पर अभी तक जल नहीं पहुंचा है. इसी बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र उन राज्यों के साथ सक्रिय रूप से लगातार बातचीत कर रहा है, जिन्होंने अभी तक ग्रामीण इलाकों तक 100 प्रतिशत साफ पानी नहीं पहुंचा पाए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने स्वीकार किया कि ग्रामीण भारत में नल के पानी की पहुंचा सुनिश्चित करने की साल 2024 की समय सीमा बीत चुकी है.

हर घर नल कनेक्शन में तेजी लाए

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि देश में अभी भी ऐसे 4 करोड़ घर हैं जहां नल के पानी का कनेक्शन नहीं पहुंचा है. साथ ही केंद्र उन राज्यों से संपर्क करने के साथ आग्रह किया कि हर घर नल कनेक्शन में तेजी लाने पर जोर दें. उन्होंने कहा कि इन सभी 4 करोड़ घरों में नल के पानी का कनेक्शन मिलने की प्रक्रिया चल रही है. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक 79 प्रतिशत (15,37,22,950) ग्रामीण घरों में नल का कनेक्शन लगाया जा चुका है. इसके अलावा कवरेज करने वाले 19 करोड़ घरों की पहचान की गई है.

11 राज्यों में 100 फीसदी हुआ नल कनेक्शन

आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों में पश्चिम बंगाल में सबसे कम 53.9 प्रतिशत हर घर नल कनेक्शन लगाए गए हैं, उसके बाद केरल में 54.13, झारखंड में 54.62 और राजस्थान में 54.95 प्रतिशत है. वहीं, 11 ऐसे राज्य हैं जहां पर हर घर नल कनेक्शन के मामले में 100 फीसदी कवरेज किया गया है. आपको बताते चलें कि जल जीलन मिशन का लक्ष्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में साल 2024 तक सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल पहुंचाना है. सीआर पाटिल का यह भी कहना है कि जल जीवन मिशन ने गांवों युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं जो कि अकसर पलायन के बारे में सोचते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- किसान नेता डल्लेवाल को लेकर SC सख्त, पंजाब सरकार की लगाई क्लास! पूछा अब तक क्या किया

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00