Delhi Water Crisis: सोमवार को एलजी वी.के. सक्सेना मंत्री आतिशी से मुलाकात करेंगे और हरियाणा की ओर से मुनक नहर से छोड़े गए पानी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
10 June, 2024
Delhi Water Crisis: दिल्ली में महीने भर से चल रहे जल संकट को लेकर जल संसाधन मंत्री आतिशी ने रविवार को बड़ी चेतावनी दी थी. आतिशी ने एलजी वी.के. सक्सेना से आपात बैठक करने के लिए समय मांगा था. सोमवार को एलजी वी.के. सक्सेना मंत्री आतिशी से मुलाकात करेंगे और हरियाणा की ओर से मुनक नहर से छोड़े गए पानी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. बता दें कि आतिशी ने रविवार को कहा था कि हरियाणा जितना पानी छोड़ रहा है, वो पर्याप्त नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा, 1-2 दिनों में पूरी दिल्ली में पानी आपूर्ति की स्थिति और गंभीर हो जाएगी.
उप-राज्यपाल सचिवालय ने दिया आतिशी को जवाब
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हरियाणा सरकार पर निशाना साधा था और बड़ी चेतावनी भी दी थी. उनके इस पोस्ट का जवाब देते हुए उप-राज्यपाल सचिवालय के आधिकारिक अकाउंट राज निवास दिल्ली ने कहा, ‘उपराज्यपाल सोमवार को सुबह 11 बजे आतिशी से मिलेंगे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से हिमाचल और हरियाणा की ओर से छोड़े जाने वाले पानी की मौजूदा स्थिति का पता लगाने, दिल्ली में पानी की बर्बादी और रिसाव को रोकने के उपाय करने और हाई कोर्ट के निर्देशानुसार वजीराबाद जलाशय की सफाई के बारे में जानकारी मांगी है.’
आतिशी ने क्या कहा था ?
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘दिल्ली को नहर से 1,050 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए, लेकिन यह घटकर केवल 840 क्यूसेक रह गया है. दिल्ली के 7 जल उपचार संयंत्र इस पानी पर निर्भर हैं. अगर पानी की मात्रा रविवार को नहीं बढ़ती है तो फिर 1-2 दिनों में पूरी दिल्ली में पानी का संकट गहरा जाएगा’ लगातार बढ़ते तापमान के बीच दिल्ली को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. आतिशी ने यह भी कहा कि, ‘उपराज्यपाल दिल्ली केंद्र सरकार के प्रतिनिधि हैं. उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और संकट को सुलझाने का अनुरोध किया जाएगा.’