J&K Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को तीसरे और आखिरी चरण में वोट डाला जाएगा. अंतिम चरण में सुचेतगढ़ विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा.
27 September, 2024
J&K Election 2024: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. तीसरे चरण में जम्मू कश्मीर की 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण में सुचेतगढ़ (Suchetgarh) विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा. वोटिंग से पहले यहां के मतदाताओं ने कहा कि इस बार के चुनाव में उनका मुद्दा उनकी रोजमर्रा की जिंदगी से है. मतदाताओं ने कहा कि इस बार हमारा मुद्दा बिजली, पानी, सड़क है.
स्वास्थ्य सुविधाएं और बेरोजगारी है मुद्दा
सुचेतगढ़ के वोटरों ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में अहम मुद्दा सुरक्षा नहीं है. मतदाताओं ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में खेत के लिए पानी की सप्लाई और बिजली की कमी जैसे मुद्दे उनके लिए सबसे पहले हैं. मतदाताओं ने कहा कि हमें फसलों के नुकसान पर उचित मुआवजा मिले. बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो. बेरोजगारी की समस्या दूर हो.
सुचेतगढ़ में 1 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें कि सुचेतगढ़ उन 40 सीटों में से एक है, जिन पर एक अक्टूबर को तीसरे और आखिरी चरण में वोट डाला जाएगा. 90 सदस्यों वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान आठ अक्टूबर को होगा. अब तक जम्मू कश्मीर की कुल 66 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: DUSU Elections 2024: 200 से ज्यादा बूथों पर मतदान जारी, नतीजों पर HC ने लगाई रोक