‘लीवा मिस दिवा 2024’ का खिताब जीतने वाली विप्रा मेहता ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के नक्शे कदम पर चलने की इच्छा जाहिर की है. वह ऐश्वर्या राय बच्चन को अपना आदर्श मानती हैं.
LIVA Miss Diva Cosmo 2024: ‘लीवा मिस दिवा कॉस्मो- 2024’ प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली विप्रा मेहता ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर वो कभी बॉलीवुड में कदम रखेंगी तो पूर्व ‘मिस वर्ल्ड’ ऐश्वर्या राय बच्चन के नक्शेकदम पर चलना चाहेंगी. राजस्थान के उदयपुर की निवासी मेहता ने पिछले हफ्ते ‘लीवा मिस दिवा 2024’ के फाइनल में ये खिताब जीता था. वह पहले से ही सात राजस्थानी फिल्मों और दो धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.
विप्रा मेहता ने PTI से कहा कि ऐश्वर्या राय एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें मैं अपना आदर्श मानती हूं. 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने के बाद जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो उनके चेहरे पर शालीनता और संतुलन था. वे अपने अभिनय के दौरान सब कुछ अपनी आंखों से ही कह जाती हैं. वह बहुत खूबसूरत हैं. अगर मैं (हिंदी) फिल्म जगत में कदम रखती हूं तो मैं उनकी तरह बनना चाहूंगी.
पूर्व इंजीनियर विप्रा मेहता ने कहा कि उन्होंने तीन सालों तक ‘मिस इंडिया’ और दो साल तक ‘लीवा मिस दिवा’ प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि मिस दिवा के लिए ये मेरा तीसरा प्रयास था और इस बार मुझे यकीन था कि मैं इसमें सफल हो जाऊंगी. विप्रा मेहता अब वियतनाम में होने वाली ‘मिस कॉस्मो 2025’ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंः शरारा-गरारा छोड़ो और रमजान में पहनो Bollywood हीरोइन जैसे अनारकली सूट, दिखोगी चांद जैसी खूबसूरत