Vinesh Phogat News : विनेश फोगाट का करियर तब काफी चर्चाओं में आया जब उन्होंने पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया. इसके बाद उनसे प्रियंका गांधी भी जंतर-मंतर पर मिलने पहुंची थीं.
31 August, 2024
Vinesh Phogat News : पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) फाइनल मुकाबला खेलने से चूक गई थीं. लेकिन जब वह भारत आईं तो राज्य के लोगों ने उनका स्वागत विजेताओं की तरह किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हु्ड्डा (Deepender Singh Hooda) ने भी विनेश से मुलाकात की. इसके बाद खबर आई कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से भी रेसलर ने मुलाकात की थी. इन मुलाकातों के बाद कयास लगाने शुरू हो गए कि क्या विनेश कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं, क्योंकि आने वाले समय में हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.
जब धरने स्थल पर मिलने पहुंचीं प्रियंका
वहीं, अप्रैल 2023 में पूर्व लोकसभा सांसद और WFI बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलर्स ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई थी. इस दौरान विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद इस मामले ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सुर्खियों में रहा था. मामले ने तूल तब पकड़ा जब प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) धरना स्थल पर पहलवानों से मिलने पहुंची थीं. इसके बाद एक परिवार की दो फोगाट आमने-सामने आ गई थीं. BJP नेता और पहलवान रही बबीता फोगाट ने कहा कि प्रियंका अपने जिस निजी सचिव के साथ धरने स्थल पर पहुंची उनके ऊपर खुद यौन शोषण का आरोप है. इस घटना के बाद भी लगा कि विनेश फोगाट बबीता की तरह राजनीति में कदम रख सकती हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
किसान आंदोलन में शामिल हुईं विनेश फोगाट
प्रत्यक्ष राजनीति से इंन्कार करने वाली विनेश फोगाट 200 दिनों से चल किसान आंदोलन में शरीक होने के लिए शंभू बॉर्डर पर पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना कोई गलत बात नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति को यह अधिकार भारत के संविधान ने दिया है. इस दौरान क्रांतिकारी गैर-राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने विनेशा फोगाट का जबरदस्त सम्मान किया. वहीं, मीडियाकर्मियों ने विनेश से पूछा कि क्या कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो वह राजनीति दंगल में उतरेंगी? रेसलर ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगी. साथ ही मैं राजनीति पर बात नहीं करना चाहती हूं. धरनास्थल पर मैं अपने परिवार से मिलने आई हूं, अगर इस बारे में जवाब दूंगी तो आप उनके संघर्ष और लड़ाई को बर्बाद कर देंगे. इसके माध्यम से संकेत है कि वह अभी फिलहाल राजनीति में कदम नहीं रखना चाहती हैं, लेकिन रेसलिंग से संन्यास लेने के बाद राजनीति में कदम रख सकती हैं. अब देखना होगा कि उनका अगल कदम क्या होगा.
यह भी पढ़ें- Kedarnath Helicopter Accident: उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा, सामने आया दिल दहला देने वाला Video