Jagdeep Dhankhar: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे.
07 September, 2024
Jagdeep Dhankhar: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) शनिवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. उपराष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) और चित्रकूट (Chitrakoot) का दौरा करेंगे. वह गोरखपुर में एक नए सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे. उपराष्ट्रपति सुबह करीब 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ‘आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति मध्य प्रदेश के सतना के चित्रकूट के लिए भी रवाना होंगे. उपराष्ट्रपति यहां पर दीनदयाल अनुसंधान संस्थान में श्री नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे.
प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर दोनों जगहों पर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. एक दिन पहले ही कलेक्टर-एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रमों को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा ले लिया है. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम बढा दिए गए हैं. उप राष्ट्रपति के साथ तीन हेलिकॉप्टर का काफिला होगा.
सैनिक स्कूल में उपराष्ट्रपति ने की है पढ़ाई
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने साल 1962 से 1967 तक सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में पढ़ाई की है. उपराष्ट्रपति पूर्व में अपनी मातृ संस्था के साथ-साथ, सैनिक स्कूल, गोंदिया और सैनिक स्कूल, झुंझुनू का भी दौरा कर चुके हैं. उपराष्ट्रपति का यह दौरा एकदिवसीय होगा.
यह भी पढ़ें: SC ने RJD की याचिका पर केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला