Weather Update : उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य शीतलहर की चपेट में है. इसके अलावा कोहरे के चलते ट्रेनें के साथ-साथ विमान सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है.
06 January, 2025
Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित है. शीतलहर ने ठंड के असर को और अधिक बढ़ा दिया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में सोमवार को हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 6 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद ठंड में और इजाफा होगा.
वहीं, कई राज्यों में कोहरे के असर से ट्रेनें और विमान सेवाएं भी प्रभावित हैं. करीब 3 दर्जन ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान भी देरी से उड़ान भर रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, पहाड़ों पर जारी बारिश और बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. यही वजह है कि दिल्ली समेत कई राज्यों के लोग ठिठुरने के लिए मजबूर हैं.
दिल्ली में हाल बेहाल
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार सुबह तेज शीतलहर थी, जिसके चलते शहर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिन के दौरान ज्यादातर जगहों पर बूंदाबांदी और आंधी के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कोहरे के चलते कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. असुविधा के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के इंतजार में सोते नजर आए. उधर, दिल्ली में बेघरों के लिए रैन बसेरे का बड़ा सहारा हैं. रैन बसेरों में रात बिताने वालों की संख्या बढ़ रही है। यहां बिस्तर, खाना और हीटर जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.
बिहार-यूपी में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में भीषण ठंड जारी है. यूपी और बिहार के कई इलाकों में सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासतौर से वाहन चालक बेहद परेशान नजर आए. शहरों में सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं.
यह भी पढ़ेंः चीन में फैला HMPV Virus भारत के लिए कितना है खतरनाक? जानें लक्षण और बचाव के उपाय