मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गई. बच्चे की गंभीर हालत देखकर तांत्रिक फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस तांत्रिक को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. यह सनसनीखेज घटना जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में हुई. पीड़ित बच्चा छह माह का है.
बच्चे के हमेशा रोने पर तांत्रिक ने बताया प्रेत साया
माता-पिता ने बताया कि बच्चा हमेशा रोता रहता था. उन्हें लगा कि बच्चे पर कोई प्रेत साया है. इसी से मुक्ति दिलाने के लिए वह बच्चे को लेकर तांत्रिक के पास गए थे. बच्चे को देखकर तांत्रिक ने भी प्रेत बाधा की बात कही. तांत्रिक ने कहा कि बच्चे का भूत भगाने के लिए अनुष्ठान करना पड़ेगा. इस पर माता-पिता तैयार हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि अनुष्ठान के कारण बच्चे की आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि उसकी आंखों की रोशनी वापस आएगी या नहीं.
अधिकारियों ने बताया कि यह चौंकाने वाली घटना 13 मार्च को कोलारस थाना क्षेत्र में हुई, जब बच्चे के माता-पिता उसे तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के घर ले गए ताकि उसकी तकलीफ का इलाज हो सके. तांत्रिक ने माता-पिता से कहा कि उनके बेटे पर कुछ साये हावी हैं, जिसके बाद भूत भगाने का अनुष्ठान हुआ. तांत्रिक ने बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया. इस दौरान माता-पिता बच्चे को रोते हुए देखते रहे. पुलिस ने बताया कि घटना तब सामने आई जब माता-पिता अपने बेटे को शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए.
पीड़ित की शिकायत पर तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, जनवेद परिहार नामक गांव के कोटवार की शिकायत पर तांत्रिक धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिवपुरी जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चे की आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद पता चलेगा कि उसकी आंखों की रोशनी वापस आएगी या नहीं. उसकी आंखों में गंभीर चोट है.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ पुलिस की महिला सिपाही का कत्लः फौजी पति गिरफ्तार, रातभर कार में लाश लेकर घूमता रहा आरोपी