161
01 February 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पेश किए गए अंतरिम आम बजट को ‘ऐतिहासिक, समावेशी और नवोन्मेषी’ करार दिया। पीएम ने कहा कि ये बजट 2047 के ‘विकसित भारत’ की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए बजट पर अपनी राय दी। उन्होनें कहा कि ये देश के भविष्य के निर्माण का बजट है, जो विकसित भारत के चार स्तंभों युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त बनाएगा। इसमें निरंतरता का विश्वास है।
पीएम ने बजट के लिए वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। पीएम ने कहा कि इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षा का प्रतिबिंब है।
बजट पर पीएम की खास बातें
- पीएम ने कहा कि ‘‘बजट में दो अहम फैसले लिए गए हैं। शोध और नवोन्मेष पर 1 लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने का ऐलान किया गया, तो स्टार्टअप्स को मिलने वाली टैक्स छूट के विस्तार का ऐलान भी इसमें किया गया है।’’
- बजट में राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण रखते हुए पुंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।
- ये एक तरह से ‘स्वीट स्पॉट’ है। इससे भारत में 21वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के साथ ही युवाओं के लिए अनगिनत रोजगार के नए मौके तैयार होंगे।
- बजट में वंदे भारत स्टैंडर्ड की 40 हजार आधुनिक बोगियां बनाकर, उन्हें सामान्य यात्री ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया गया है। इससे देश के अलग-अलग रेल रूट पर करोड़ों यात्रियों में आरामदायक यात्रा का अनुभव बढ़ेगा।
- बजट में गरीब और मध्यम वर्ग को सशक्त करने और उनके लिए आय के नए मौके पैदा करने पर भी जोर दिया गया है।
- आज आयकर से संबंधित जिस नयी योजना की घोषणा की गई, उससे मध्यम वर्ग के एक करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
- गांवों और शहरों में गरीबों के लिए हमने चार करोड़ से ज्यादा घर बनाए। हमने दो करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है।
- हमने दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर तीन करोड़ कर दिया है।
- आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों की बहुत मदद की है, अब आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को भी इस योजना का फायदा दिया जाएगा।
- बजट में गरीब और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए और उनके लिए आय के नए मोके पैदा करने जोर दिया गया है।
- छत पर सौर प्रणाली लगाने के अभियान में 1 करोड़ परिवारों को सोलर रूफ टॉप के जरिए मुफ्त बिजली मिलेगी। सरकार को अतिरिक्त बिजली बेचकर लोगों को 15 से 20 हजार प्रतिवर्ष की आय भी होगी और ये हर परिवार को होगी।
- पीएम ने कहा कि बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े फैसले लिए गए हैं। नैनो यूरिया का उपयोग हो, पशुओं के लिए नई योजना हो, पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार हो या आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान हो, इससे किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।