Delhi Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
Delhi Weather Update : दिल्ली समेत उत्तर भारत के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. घने कोहरे, ठंड़ी हवाओं और कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश ने मानों जन-जीवन ही अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश होने से ठिठुरन और बढ़ रही है. पिछले बुधवार और गुरुवार सुबह को राजधानी में बारिश हुई थी, जिसके बाद फिर से ठंड फिर बढ़ गई थी, अब एक बार फिर मौसम विभाग ने इस हफ्ते में भी बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है, जिसके बाद मौसम फिर से साफ हो जाएगा.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शनिवार को दिल्ली-NCR में घना कोहरा छाया रहेगा. इसे लेकर गाजियाबाद और नोएडा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, आज दिल्ली में मौसम साफ रहने वाला है. हालांकि, संभावना जताई गई है कि शाम और रात के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है. इस बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 19 जनवरी को भी दिल्ली में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार है. 20 जनवरी के लिए भी गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, गाजियाबाद में कोहरे की येलो चेतावनी जारी की गई है.
22 और 23 जनवरी को बारिश के आसार
राजधानी में 22 और 23 जनवरी के लिए बारिश होने की संभावना है. हालांकि, 21 जनवरी को राजधानी में मौसम गतिविधि कम रह सकती है. वहीं 22 जनवरी को तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. 23 जनवरी को भी मौसम का हाल खराब रह सकता है. इस बीच बारिश होने की आशंका है. बारिश की वजह से ठंड में और इजाफा हो सकता है.
पहाड़ी इलाकों का हाल भी है बेहाल
यहां बता दें कि कश्मीर में बर्फबारी के बाद अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने यहां अगले 3 दिनों में मौसम शुष्क रहने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कश्मीर में 19 जनवरी तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, 20 से 22 जनवरी तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. फिलहाल कश्मीर घाटी में ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है, जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ था. बात करें हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी है. शनिवार सुबह से ही यहां पर घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का से मध्यम बारिश भी हुई.
यह भी पढ़ें: Weather: शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन