Home National राष्ट्रपति भवन में बने दरबार हॉल और अशोक हॉल का बदला गया नाम, प्रियंका गांधी बोलीं- यह शहंशाह का कॉन्सेप्ट

राष्ट्रपति भवन में बने दरबार हॉल और अशोक हॉल का बदला गया नाम, प्रियंका गांधी बोलीं- यह शहंशाह का कॉन्सेप्ट

by Live Times
0 comment
राष्ट्रपति भवन में बने दरबार हॉल और अशोक हॉल का बदला गया नाम, प्रियंका गांधी बोलीं- यह शहंशाह का कॉन्सेप्ट

Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति भवन में बने दरबार हॉल (Durbar Hall) और अशोक हॉल (Ashoka Hall) का अब नाम बदल दिया गया है.

25 July, 2024

Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति भवन में बने दरबार हॉल (Durbar Hall) और अशोक हॉल (Ashok Hall) का नाम बदल दिया गया है. अब दरबार हॉल का नाम गणतंत्र मंडप (Ganatantra Mandap) और अशोक हॉल का नाम अशोक मंडप (Ashok Mandap) कर दिया गया है. राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी गई. राष्ट्रपति सचिवालय ने बयान जारी कर कहा कि औपनिवेशिक समय के प्रतीकों से हटकर गणतंत्र के रूप में भारत को प्रदर्शित करने के लिए दरबार हॉल का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप कर दिया गया है. एकता और शांति के प्रतीक सम्राट अशोक से जुड़े अशोक हॉल को अब से अशोक मंडप के नाम से जाना जाएगा.

प्रियंका गांधी ने नाम बदलने पर कसा तंज

अशोक हॉल का नाम अशोक मंडप करने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने तंज कसते हुए कहा कि यह दरबार का नहीं शहंशाह का कॉन्सेप्ट है. यह केवल ‘शहंशाह’ की सोच है, दरअसल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को कई बार शहंशाह बता चुकी हैं.

दरबार हॉल की क्या है खासियत

आपको बता दें कि आजादी से पहले दरबार हॉल में भारतीय शासकों और ब्रिटिशर्स की तरफ से यहां पर दरबार लगाया जाता था. ऐसे में इसका नाम उन्होंने दरबार हॉल रखा था. हालांकि आजादी के बाद राष्ट्रपति भवन में बने दरबार हॉल में नेशनल अवॉर्ड दिए जाने जैसे अहम समारोह आयोजित किए जाते हैं.

अशोक हॉल पहले बॉलरूम हुआ करता था

ब्रिटिशर्स जब भारत पर राज करते थे तब अशोक हॉल एक बॉलरूम हुआ करता था, जहां ब्रिटिशर्स बॉल डांस आयोजित करते थे. राष्ट्रपति भवन में बना अशोक हॉल सम्राट अशोक के नाम की याद दिलाता है, जो एकता और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के प्रतीक हैं. हालांकि अब यह अशोक मंडप के नाम से जाना जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल विजय दिवस मनाने को तैयार है देश, आज भी लोगों में जोश भर देती है शहादत की कहानियां

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00