19 January 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। एक तरफ बीजेपी देश में अमृत काल की बात कर रही है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि देश को अभी ‘अमृत काल’से ज्यादा ‘शिक्षा काल’ की जरूरत है। आज भी देश के युवाओं के पास बेहतर शिक्षा की सुविधा नहीं है। देश के 25 प्रतिशत युवा अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रही है। साल 2024 में हम छात्रों को मोदी सरकार से न्याय दिलवांगे ।
शिक्षा काल की है जरूरत
मल्लिकाअर्जुन खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा कि भारत को अमृत काल से कहीं ज्यादा ‘शिक्षा काल’ की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वार्षिक शिक्षा स्थिति की एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें ये साफ दिख रहा है कि देश में शिक्षा के क्या हालात हैं। रिपोर्ट कार्ड में सरकार की घोर विफलता दिख रही है। इसलिए 2024 में भारत अपने छात्रों के लिए मोदी सरकार से न्याय सुनिश्चित करेगा ।
जानें रिपोर्ट में क्या है खास
ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 18 वर्ष के 56.7 प्रतिशत छात्रों को ऐसा हाल है कि वो तीसरी क्लास का मैथ्स भी नहीं हल कर पातें हैं। 26.5 प्रतिशत छात्र अभी भी अपनी क्षेत्रीय भाषा में दूसरी क्लास के स्तर की किताबें भी नहीं पढ़ पाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 17 साल से 18 साल के 25 प्रतिशत युवाओं ने पढ़ाई में मन ना लगने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है । जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे देश के युवाओं के भविष्य को बरबाद कर रही है।