Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली चुनाव में BJP ने शानदार जीत दर्ज करके 27 सालों पुराना सूखा खत्म कर दिया है. पार्टी ने AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं को हरा दिया.
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नामुमकिन को मुमकिन करके दिखा दिया है. इस इलेक्शन में BJP ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल समेत बड़े नेताओं को धूल चटा दी. इसी बीच हम जंगपुरा विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने AAP के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 675 वोटों से हरा दिया. जंगपुरा विधानसभा सीट पर शुरुआती समय में तरविंदर सिंह मारवाह और मनीष सिसोदिया के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी. लेकिन आखिरी समय में बाजी पलट गई और कड़े मुकाबले में पूर्व सीएम हार गए. इसी बीच क्या आप जानते हैं कि जंगपुरा सीट से चुनाव जीतने वाले तरविंदर सिंह मारवाह कौन हैं?
कौन हैं जंगपुरा सीट के विजेता?
तरविंदर सिंह मारवाह ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कभी कांग्रेस से की थी. लेकिन मौका देखकर उन्होंने साल 2022 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. वह जंगपुरा विधानसभा सीट से तीन बार पहले भी विधायक रह चुके हैं और साल 1998 में कांग्रेस के टिकट से पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद लगातार साल 2003 और 2008 में भी जीत का परचम लहराया था. इसके अलावा साल 2013 के बाद उनकी विधानसभा चुनाव में यह पहली जीत है.
स्टूडेंट यूनियन से की राजनीति की शुरुआत
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जंगपुरा से BJP उम्मीदवार कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय रहे और डीएवी कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन में प्रेसिडेंट का इलेक्शन जीतने के बाद अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत की. इसके बाद कांग्रेस के साथ जुड़कर मुख्यधारा की राजनीति में एंट्री की. वहीं, तरविंदर सिंह मारवाह के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी सुरिंदर पाल अपना एक छोटा-सा प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस चलाती है. साथ ही उनके घर में दो बेटियां और एक बेटा है. इसके अलावा BJP नेता के पास 51.70 लाख रुपये की दो कार है और 80.62 लाख रुपये की ज्वैलरी भी है.
दिल्ली में BJP की हुई धांसू एंट्री
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को मतदान किया गया था और उसके बाद एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की फुल बहुमत से सरकार बनाते हुए दिखाई जा रही थी और यही आंकड़े रुझानों में भी देखने को मिले. बता दें कि दिल्ली में 70 सीटों वाली विधानसभा में जीत का आंकड़ा 36 है और साल 1993 में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार चुनाव जीता था जिसके बाद से BJP ने कोई भी विधानसभा में चुनाव नहीं जीता. दूसरी तरफ BJP की जीत ने सबको हैरान कर दिया है और इस जीत के साथ ही पार्टी ने राजधानी में 27 सालों बाद सूखा खत्म कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Milkipur: विधायकों की फौज, 6 मंत्री, जमीन पर काम… कैसे 9 महीने में योगी ने लिया अयोध्या की हार का बदला?