Tamil Nadu Latest News Update: अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की दूसरे वर्ष में पढ़ रही छात्रा के साथ 23 दिसंबर को दुष्कर्म का मामला सामने आया था.
Tamil Nadu Latest News Update: तमिलनाडु के चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म के मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां तमिलनाडु BJP यानी भारतीय जनता पार्टी प्रमुख के अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारे. वहीं, दूसरी ओर DMK यानी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम नेता राम प्रकाश ने अपने सिर पर 150 अंडे फोड़कर अनोखे तरीके से विरोध जताया.
अन्नामलाई ने मारे खुद को 6 कोड़े
दरअसल, चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की दूसरे वर्ष में पढ़ रही छात्रा के साथ 23 दिसंबर को दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसी मामले में BJP के राज्य प्रमुख के अन्नामलाई ने कोयंबटूर में अपनी पीठ पर 6 बार कोड़े मारकर प्रदर्शन किया. इससे पहले उन्होंने शपथ ली कि तमिलनाडु में जब तक DMK सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, तब तक वह कोई फुटवियर नहीं पहनेंगे. साथ ही उन्होंने भगवान मुरुगन के सभी 6 धामों में जाने के लिए 48 दिनों के उपवास की भी घोषणा की.
IPS की नौकरी छोड़ के राजनीति में आया है ये बंदा 🔥
— Avkush Singh (@AvkushSingh) December 27, 2024
कल मीडिया के सामने जनता से वादा किया था :-
जब तक राज्य से DMK की सरकार नहीं हट जायेगी, तब तक जूते नहीं पहनूँगा
ख़ुद के 6 बार कोड़े भी मारूँगा
आज ख़ुद के मारा गया
एक एक कोड़ा मिल का पत्थर साबित होगा।
के० अन्नामलाई तमिलनाडु… pic.twitter.com/KEQYQLjqSa
के अन्नामलाई के इस प्रदर्शन पर DMK नेता राम प्रकाश ने विरोध जताया. उन्होंने अपने सिर पर 150 अंडे फोड़ डाले. अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए उन्होंने कहा कि मैं के अन्नामलाई की निंदा करता हूं. उन्होंने खुद को कोड़े मारकर तमिल लोगों का अपमान किया. उन्होंने दावा किया कि उस मूर्ख के लिए केवल ये अंडा बराबर है. इसे दोहराने के लिए मैंने सबके सामने अपने सिर पर 150 अंडे फोड़े हैं.
यह भी पढ़ें: आसमान में समुद्र मंथन की कथा, दिखेगा अमृत कलश; Maha Kumbh में होंगे खास आयोजन
पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने का आरोप
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पीड़िता की पहचान सार्वजनिक कर दी गई है. चेन्नई के पुलिस कमिश्नर ए अरुण ने गुरुवार को कहा कि FIR के IPC से BNS में बदलने के दौरान ऑटोमेटिक लॉकिंग प्रोसेस लेट हो गया था. इस दौरान FIR लॉक नहीं हो पाया था. इसी बीच तकनीकी गड़बड़ी के कारण पहचान लीक हो गई. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, के अन्नामलाई ने राज्य पुलिस पर जानबूझकर उस लड़की की पहचान उजागर करने का आरोप लगाया था. उन्होंने ने FIR लिखे जाने के तरीकों पर सवाल उठाया है. साथ ही कहा कि FIR को इस तरह से लिखा गया है मानो पीड़िता ने ही कोई अपराध किया हो. अब इस मामले में जांच जारी है. इसके अलावा इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है.
यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर शुरू हुई ‘असली सियासत’, जानें क्यों विपक्षी नेताओं ने उठाए सवाल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram