Tamil Nadu: मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (M K Stalin) ने कहा कि 2 हजार करोड़ के निवेश से मैन्युफैक्चरिंग इकाई से राज्य को बहुत बड़ी मदद मिलेगी.
Tamil Nadu: तमिलनाडु के लिए बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (M K Stalin) गुरुवार को कहा है कि राज्य सरकार ने 2 हजार करोड़ के समझौता ज्ञापन (MOU) पर साइन किए हैं. यह समझौता अमेरिका स्थित ट्रिलिएंट के साथ किया गया है. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि 2 हजार करोड़ के निवेश से मैन्युफैक्चरिंग इकाई से राज्य को बहुत बड़ी मदद मिलेगी. यह समझौते पर अमेरिका के शिकागो शहर में हस्ताक्षर किए गए हैं.
आधिकारिक प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन राज्य में निवेश जुटाने के लिए अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने निवेश से जुड़े कई समझौते कर चुके हैं. उन्होंने अपने X पोस्ट में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि शिकागो में रोमांचक घटनाक्रम! तमिलनाडु में एक मैन्युफैक्चरिंग इकाई और साथ ही उनके विकास और वैश्विक सहायता केंद्र की स्थापना के लिए ट्रिलिएंट कंपनी के साथ 2 हजार करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन साइन किया गया. इस मूल्यवान साझेदारी के लिए ट्रिलिएंट को धन्यवाद. वहीं, आधिकारिक प्रेस रिलीज में भी इस सौदे की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: ‘शिवाजी के चरणों में मस्तक रखकर मांगता हूं माफी’, सिंधुदुर्ग में प्रतिमा गिरने पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी
Nike-ऑप्टम जैसी कंपनियों से भी हुई बात
आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने उत्तरी कैरोलिना स्थित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इसी तरह सीएम एम के स्टालिन ने जूता निर्माता नाइकी के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि नाइकी (Nike) के साथ अपने फुटवियर उत्पादन के विस्तार और चेन्नई में मैन्युफैक्चरिंग/डिजाइन केंद्र की संभावना पर सकारात्मक बातचीत हुई. उन्होंने आगे कहा कि ऑप्टम (एक स्वास्थ्य सेवा कंपनी) के साथ भी बातचीत की. कंपनी पहले से ही तमिलनाडु में 5,000 लोगों को रोजगार देती है और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए एक पाइपलाइन बनाने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: Jagdish Tytler पर चलेगा मुकदमा, सिख दगों से जुड़े मामले में कोर्ट ने आरोप तय करने के दिए आदेश