Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा को लेकर अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ में सुराग मिल सकते हैं कि वह उत्तर और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में क्यों गया था.
Tahawwur Rana Extradition: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह जल्द से जल्द आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण कर देंगे. इसके बाद उसे भारत ले आया जाएगा. आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर अधिकारियों ने कहा कि प्रत्यर्पण के बाद अहम सुराग मिल सकते हैं कि वह उत्तर और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में क्यों गया था.
डेविड हेडली की जांच में हाथ लगे सुराग
दरअसल, अधिकारियों को पता चला है कि पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई नागरिक और पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा (64) ने भारत के कई शहरों का दौरा किया था. 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली के करीबी सहयोगी 13 नवंबर से 21 नवंबर 2008 के बीच भारत के कई शहरों में गया था. बता दें कि 26 नवंबर को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था. ऐसे में बड़ा सवाल बना हुआ है कि तहव्वुर हुसैन राणा ने देश के कई शहरों का दौरा क्यों किया था.
मुंबई के अलावा वह अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ हापुड़ (उत्तर प्रदेश), दिल्ली, आगरा (उत्तर प्रदेश), कोच्चि (केरल) और अहमदाबाद (गुजरात) गया था. अधिकारियों को इस बात की जानकारी तब मिली, जब वह डेविड कोलमैन हेडली को लेकर जांच कर रहे थे. इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ में इन दौरों के सुराग मिल सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई के बाद कई अन्य शहर भी आतंकियों के निशाने पर थे.
यह भी पढ़ें: गौरव गोगोई की पत्नी पर क्यों लगे पाकिस्तानी ISI से कनेक्शन के आरोप? क्या है विवाद की कहानी
2009 में अमेरिका में हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि तहव्वुर हुसैन राणा को 27 अक्टूबर 2009 को अमेरिका में FBI ने गिरफ्तार किया था. ऐसे में प्रत्यर्पित होने के बाद तहव्वुर हुसैन राणा आतंकी हमले के मामले में भारत में मुकदमा चलाने वाला तीसरा दोषी होगा. इससे पहले इस मामले में पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब और जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल को इस मामले में दोषी ठहराया जा चुका है. अजमल कसाब को साल 2012 में यरवदा जेल में फांसी दे दी गई थी.
वहीं, तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका के डेनमार्क में आतंकी साजिश और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद के मामले में दोषी ठहराया गया था. मामले के सबूतों में बातचीत के टेप भी शामिल किए गए थे. इसमें साल 2009 में की गई एक बातचीत भी शामिल थी, जिसमें डेविड हेडली और तहव्वुर हुसैन राणा को पाकिस्तानी आतंकी नेता इलियास कश्मीरी की हत्या को लेकर बात करते हुए सुना गया था. एक अन्य फोन कॉल में दोनों को मुंबई हमले में शामिल हमलावरों को पाकिस्तान का सर्वोच्च मरणोपरांत सैन्य सम्मान की मांग करने की बात को टेप किया गया था.
यह भी पढ़ें: उत्तराधिकारी को लेकर मायावती कर दिया बहुत बड़ा एलान, अब बढ़ेगी आकाश आनंद की टेंशन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram