Home National Delhi Coaching Incident : कोचिंग सेंटर में हुई मौत पर Supreme Court सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को किया नोटिस जारी

Delhi Coaching Incident : कोचिंग सेंटर में हुई मौत पर Supreme Court सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को किया नोटिस जारी

by Sachin Kumar
0 comment
Delhi Coaching Incident: कोचिंग सेंटर में हुई मौत पर Supreme Court सख्त, केंद्र और राज्य सरकार को किया नोटिस जारी

Delhi Coaching Incident : ओल्ड राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

04 August, 2024

Delhi Coaching Tragedy : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित Rau’s IAS Coaching Centre में तीन उम्मीदवारों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वतः संज्ञान लिया है. साथ ही कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर इस हादसे पर जवाब मांगा है. जस्टिस सूर्यकांत (Justice Surya Kant) और जस्टिस उज्जवल भुइयां (Justice Ujjwal Bhuiyan) की बेंच ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हुई अभ्यर्थियों की मौत चौंकाने वाली है.

कोचिंग सेंटर बने मौत के कमरे

पीठ ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि कोचिंग सेंटर मौत के कमरे बन गए हैं. शीर्ष अदालत ने कहा कि जब सुरक्षा मानदंडों और सम्मानजनक जीवन के लिए बुनियादी मानदंडों और सम्मानजनक जीवन का जब तक पूरी तरह से अनुपालन नहीं हो जाए तब तक कोचिंग संस्थान ऑनलाइन संचालित नहीं हो सकते हैं. SC ने माना कि कोचिंग सेंटर अब धीरे-धीरे देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं.

HC ने कोचिंग की घटना का केस CBI को सौंपा

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कोचिंग सेंटर में हुई तीन छात्रों की मौत का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया है. यह केस CBI को इसलिए सौंपा गया, ताकि जनता को जांच पर किसी प्रकार का संदेह न हो. बता दें कि जिन उम्मीदवारों की कोचिंग के बेसमेंट में मौत हुई है, उनमें उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल के नेविन डेल्विन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Stock Market: शेयर बाजार में हाहाकार, लगभग 10 लाख करोड़ हुए स्वाहा; जानें अमेरिका से क्या है कनेक्शन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00