Haryana News: हरियाणा के कैथल में पेड़ के नीचे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते कार धूं-धूं कर जलने लग गई.
31 May, 2024
Haryana News: कार में आग लगने की घटना बढ़ती गर्मी में आम सी हो जाती है. अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती है. हरियाणा के कैथल में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां, पेड़ के नीचे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते कार धूं-धूं कर जलने लग गई. इस हादसे में कार में बैठे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव बालू के गादड़ा पट्टी के पूर्व सरपंच रमेश कुमार के रूप में हुई.
पेड़ के नीचे खड़ी थी गाड़ी
लोगों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, आल्टो के-10 कार बस स्टैंड के पीछे एक पेड़ के नीये खड़ी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी देर से खड़ी थी, कार में सवार व्यक्ति अपनी गाड़ी रोककर या तो किसी से फोन पर बात कर रहा था या फिर किसी का इंतजार कर रहा था. लोगों का कहना है कि गाड़ी स्टार्ट थी और उसका एसी चल रहा था, तब ही गाड़ी में अचानक आग लग गई. कार में बैठे व्यक्ति ने खुद को बचाने के लिए बाहर निकलने की कोशिश भी की, लेकिन पेड़ के पास गाड़ी लगी होने के कारण खिड़की खोल ही नहीं पाई.
2016 में चुनाव जीतकर बने थे सरपंच
देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन गाड़ी ने कार की आग पर काबू किया और शव को कार से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल भिजवाया दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो चीख पुकार मच गई. सभी भागकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. बता दें कि 2016 में हुए चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी और गांव बालू गादड़ा पट्टी के सरपंच बने थे.
यह भी पढ़ें : Karnataka Physical Harassment Case: देश लौटते ही प्रज्ज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, जज के सामने किए जाएंगे पेश