Subhas Chandra Bose : सुभाष चंद्र बोस के पोते ने दावा किया है कि नेताजी का पार्थिव शरीर जापान के रेंकोजी मंदिर में रखा गया है और केंद्र सरकार को भारत में लाना चाहिए.
28 July, 2024
Subhas Chandra Bose : नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) के पोते चंद्र कुमार बोस (Chandra Kumar Bose) ने कहा कि केंद्र सरकार को नेताजी के अवशेषों को जापान के रेंकोजी मंदिर से भारत में लाना चाहिए. उनका कहना है कि मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को जापान के रेंकोजी मंदिर में रखा गया है.
नेताजी देश लौटना चाहते थे
चंद्र कुमार बोस ने दावा किया कि सरकार स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान को अनदेखी कर रही है, जो बेहद अपमानजनक है. सुभाष चंद्र बोस के पोते ने PTI से बात करते हुए कहा कि नेताजी अपने वतन लौटना चाहते थे, लेकिन आजादी के बाद वह वापस नहीं लौट सके क्योंकि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई.
चंद्र कुमार बोस ने लिखा केंद्र को पत्र
चंद्र कुमार ने कहा है कि उनके परिजन ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को कई बार पत्र लिखा है, लेकिन उनका इस पर कोई जवाब नहीं आया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को नेताजी का पार्थिव शरीर लाने के लिए 18 अगस्त का समय दिया गया है, क्योंकि उस दिन नेताजी का अंतिम संस्कार किया जाना है.
यह भी पढ़ें- AYODHYA में मस्जिद की जमीन को लेकर हुई हेराफेरी ! महिला बोली- सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी