Stock Market Crash: सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत ‘ब्लैक मंडे’ (Black Monday) के रूप में हुई. खुलते ही बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली.
13 January, 2025
Stock Market Crash: सोमवार की सुबह शेयर मार्केट निवेशकों के लिए बेहद खराब रही. सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार के खुलने के साथ ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 834 अंक गिरकर 76 हजार 567 पर खुला. वहीं, निफ्टी-50 भी 247 अंक गिरता दिखा. आपको बता दें कि शेयर मार्केट का पिछला हफ्ता ही लाल निशान पर ही खत्म हुआ था. पिछले काफी वक्त से बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
साफ दिखा पिछले हफ्ते का असर
पिछले हफ्ते शेयर मार्केट में कुछ आईटी शेयरों के प्राइज में उछाल देखा गया. हालांकि, IT शेयर भी गिरती हुई मार्केट को संभाल नहीं पाए. फॉरेन इन्वेस्टर्स की बिकवाली की वजह से भी मार्केट पर दबाव बढ़ा. यही वजह है कि शुक्रवार को BSE सेंसेक्स कुछ तेजी के साथ 77,682 अंक पर खुला तो था लेकिन क्लोजिंग आते-आते इसमें गिरावट देखी गई. यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ 77,378 पर बंद हुआ.
सबसे ज्यादा गिरे ये शेयर
सोमवार की सुबह शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट देखी गई. इस बीच जोमेटो, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस और HDFC बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा RVNL, AWL और कल्याण ज्वैलर्स के शेयर्स में भी अच्छी खासी गिरावट देखी गई. सोमवार की सुबह लगभग 1941 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ ही ओपन हुए. इसके अलावा 700 के करीब ही ऐसे शेयर थे जो ग्रीन जोन में खुले.
क्यों आ रही है लगातार गिरावट
बताया जा रहा है कि शेयर बाजार कई मजबूत प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण दबाव में रहेगा. दिसंबर में अमेरिका से आए जॉब डेटा में 2.56 लाख नौकरियां पैदा हुईं, जबकि उम्मीद 1.65 लाख की थी. यानी साल 2025 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद अब घटकर एक रह गई है. इसके अलावा अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.1 प्रतिशत पर आ चुकी है. इसके अलावा भारत के लिए ब्रेंट क्रूड का 81 डॉलर पर पहुंचना चिंता की बात है.
यह भी पढ़ेंः महाकुंभ: UP प्रशासन का बड़ा फैसला, लोगों की सुविधाएं के लिए हेलीकॉप्टर का किराया किया आधा