State Assembly Elections 2024 : झारखंड और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों में सीट बंटवारे को लेकर अंदरूनी अनबन है.
15 October, 2024
Assembly Elections 2024 : हाल ही में हरियाणा चुनाव विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) हारने के बाद कांग्रेस (Congress) अब महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड विधानसभा चुनावों (Jharkhand assembly elections) में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. अब भी दोनों राज्यों में साथ बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन (India Alliance) के बीच पेंच फंसा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) अब महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनावों (assembly elections) में अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेगी.
झारखंड (Jharkhand) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) प्रेस कॉन्फ्रेस (press conference) करने वाला है. इसके बाद झारखंड (Jharkhand) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर एलान (announce) कर दिया जाएगा. तारीखों के साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि किस राज्य में कितने चरणों में मतदान होने हैं?
दोनों ही राज्यों में सरकारों का पूरा हो रहा कार्यकाल
महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) का कार्यकाल (tenure) अगले महीने के 26 नवंबर (November) को समाप्त हो रहा है. वहीं, झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembl) का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी (5 January) को समाप्त होने वाला है. चुनाव आयोग (National Election Commission) के एलान (announce) के बाद पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों (candidates) के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इसी के साथ ही झारखंड (Jharkhand) में I.N.D.I.A. गठबंधन (India Alliance) के बीच सीट बंटवारे (seat sharing) को लेकर भी जारी संघर्ष खत्म हो जाएगा, लेकिन झारखंड (Jharkhand) में इंडिया गठबंधन (India Alliance) के सीट बंटवारे को लेकर वर्तमान स्थिति (current situation) कुछ ठीक नहीं है.
झारखंड : कुल सीटें 81
झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembl) में 81 सीटों पर चुनाव होना है. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में JMM ने साफ कर दिया है कि वो 49 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस (Congress), आरजेडी (RJD) और सीपीआई एमएल (CPI ML)को 32 सीटों में ही एडजस्ट करना पड़ेगा. वहीं, कांग्रेस (Congress) इसके लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस (Congress) ने पिछली बार 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार कांग्रेस (Congress) 33 सीटों पर अपना दावा पेश कर रही है.
कांग्रेस पर कम सीटों पर लड़ने का दबाव
जेएमएम (JMM) 49 सीटें लड़ना चाहती है जबकि बची हुई 32 सीटों में से कांग्रेस (Congress), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और सीपीआई एमएल (CPI ML) को एडजस्ट करना चाहती है. जाहिर है कांग्रेस (Congress) इसके लिए तैयार नहीं हैं. कांग्रेस ने पिछली बार 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इस बार कांग्रेस 33 सीटों पर दावा कर रही है. दो ज्यादा सीटों का आधार यह है कि बीते समय में BJP और JVM के एक–एक विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे. आरजेडी पिछली बार सात सीटों पर लड़ी थी. इस बार भी वो इतनी ही सीटों पर दावा कर रही है. वहीं सीपीआई एमएल भी करीब पांच सीटों पर दावा कर रही है. कुल मिलाकर झारखंड (Jharkhand) में I.N.D.I.A. गठबंधन (India Alliance) के अंदर सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है. और कांग्रेस पर कम सीटें लड़ने का दबाव है.
महाराष्ट्र : कुल सीटें 288
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में शानदार प्रदर्शन (excellent performance) से उत्साहित कांग्रेस महाराष्ट्र में बड़ा भाई (big brother) बनने की कोशिश में 115 सीटें लड़ना चाहती है, लेकिन उद्धव ठाकरे की शिवसेना कांग्रेस को बड़ा भाई (big brother) बनाने को तैयार नहीं है. ऐसे में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कांग्रेस के बराबर सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. गठबंधन की तीसरी पार्टी शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी (NCP) भी 80 के करीब सीटों पर लड़ना चाहती है.
यह है सीट बंटवारे का संभावित फार्मूला
संभावित फार्मूला कांग्रेस 100–110 सीट, शिवसेना (उद्धव)100–110 सीट और एनसीपी (शरद पवार) 80–85 सीट का है. इसमें वाम दल और अन्य छोटे दलों को भी एडजस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम को लिखा खुला पत्र, जानें झारखंड के लिए कौन सी रखी मांग