Manipur Violence: केंद्र सरकार ने मणिपुर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को दो और नई बटालियन की तैनाती का निर्देश दिया है.
Manipur Violence: मणिपुर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर छात्रों ने मंगलवार को राजभवन की ओर मार्च भी किया. छात्रों का कहना है कि राज्य के डीजीपी और सुरक्षा सलाहकार खराब होती कानून-व्यवस्था को सुधारने में नाकाम हो रहे हैं. इसलिए उन्हें पद से हटाया जाए. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने मणिपुर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को दो और नई बटालियन की तैनाती का निर्देश दिया है, जिसमें करीब दो हजार जवान होंगे.
कहां कहां होंगे तैनात
सामाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बटालियन संख्या-58 को वारंगल (तेलंगाना) से, जबकि बटालियन संख्या-112 को लातेहार (झारखंड) से भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक बटालियन को मणिपुर के कांगवई (चुराचांदपुर) जबकि दूसरी बटालियन को इंफाल में तैनात किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि दोनों नई बटालियन की सभी कंपनियां लगभग छह-छह हिंसा प्रभावित राज्य के विभिन्न भागों में तैनात रहेंगी. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मणिपुर में CRPF की प्रमुख भूमिका होगी.
CRPF के पास होती हैं तीन जिम्मेदारियां
बता दें कि CRPF की एक बटालियन में करीब 1 हजार जवान होते हैं. इनके पास तीन तरह की जिम्मेदारियां होती हैं. पहला पूर्वोत्तर में उग्रवाद से निपटना, दूसरा नक्सल-रोधी अभियान चलाना और तीसरा जम्मू-कश्मीर में आतंकी-रोधी अभियान को चलाना. हालांकि सरकार का कहना है कि पिछले साल से ही मणिपुर में भड़की हिंसा को देखते हुए पहले से ही बल की 16 बटालियन तैनात हैं. वहीं, हिंसा से पहले मणिपुर में करीब 10-11 बटालियन तैनात थीं.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी पर BJP ने किया हमला तो कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा- पार्टी देश का पर्याय नहीं, आलोचना करते रहेंगे