Sikkim First Railway Station: सिक्किम में रेल नेटवर्क का काम पूरा होने जा रहा है. साथ ही वहां के रंगपो को पश्चिम बंगाल के सेवोके से जोड़ने के लिए 14 सुरंगे तैयार की जा रही हैं.
10 June, 2024
Sikkim First Railway Station: सिक्किम में सुरंग बनाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसके साथ वहां 45 किलोमीटर लंबे रूट में 5 रेलवे स्टेशन होंगे. ITD प्रोजेक्ट ऑफिसर एस घोष का कहना है कि सुरंगों की लंबाई जगह के हिसाब से अलग-अलग है. यहां कुल 14 सुरंगे हैं. वहीं सबसे लंबी सुरंग करीब 5.4 किलोमीटर की है और सबसे छोटी सुरंग करीब 550 मीटर लंबी है.
Sikkim First Railway Station: 2025 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
सिक्किम का रेल नटवर्क पश्चिम बंगाल के स्टेशन सेवोके को यहां के रंगपो से जोड़ेगा. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे ने तय किया है कि ये प्रोजेक्ट अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाना है. इससे सिक्किम को सड़क और विमान के अलावा कनेक्टिविटी का तीसरा जरिया मिल जाएगा.
Sikkim First Railway Station: कई जगहों पर शूरू होंगे ऐसे प्रोजेक्ट
आईटीडी प्रोजेक्ट ऑफिसर एस घोष ने बताया कि ये पहाड़ी इलाका है. इससे पहले ये सिर्फ सड़कों से जुड़ा हुआ था. अब सरकार ने भारत में कई जगहों पर ऐसे प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जहां ट्रेन पहाड़ों के शहरों और कस्बों तक पहुंचेंगी. ये टूरिज्म के लिहाज से काफी अच्चा है. इसके साथ ही यहां रहने वाले लोगों को भी काफी मदद मिलेगी. आपको बता दें कि इस साल फरवरी में रंगपो में सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी गई थी.
यह भी पढ़ें : Monsoon 2024: मुंबई में बारिश शुरू, जानिये दिल्ली में कब दस्तक देगा मानसून ?