162
केरल सरकार के कर्मचारी और मश्हूर पर्वतारोही शेख हसन खान अब 22,600 फीट दुनिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ गए हैं। बता दे ओजोस डेल सालाडो चिली की सबसे ऊंची चोटी भी है। यह सातवीं सबसे ऊंची चोटी है जिसे 36 साल के खान ने फतह कर दिखाया है।
पर्वतारोहण के कारण चर्चा में रहने वाले शेख हसन खान सबसे ऊंचे ज्वालामुखी ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ाई करने के बाद कहते है कि वो जलवायु परिवर्तन का संदेश एक अलग तरीके से फैलाना चाहते है।
इसी के साथ चिली से उन्होंने कहा, मैंने अपने सीने पर जलवायु परिवर्तन वास्तविक है का नारा लिखा है। इसे ओजोस डेल सालाडो के शीर्ष पर दिखाया है ।