Bihar News : गया जिले के गुरारू ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में शिक्षक ने छात्रों से तेज धूप में उठक बैठक कराया, जिससे कई बच्चे बीमार हो गए.
Bihar News : पूरा देश गुरुवार(5 सितंबर ) को शिक्षक दिवस मना रहा है. हर साल इस दिन को शिक्षकों को समर्पित करते हुए मनाया जाता है. इसी बीच बिहार के गया से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसने आज के दिन शर्मशार कर दिया है. गया जिले के गुरारू ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में शिक्षक ने छात्रों से तेज धूप में उठक बैठक कराया, जिससे कई बच्चे बीमार हो गए. गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में जमकर बवाल काटा.
कई बार कराया गया उठक बैठक
दरअसल, गया एक स्कूल में शिक्षक ने छात्रों को ऐसी सजा दी कि एक के बाद एक सभी बीमार हो गए. अभिभावकों ने बताया उन्होंने अपने बच्चों को गुरारू स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजा था. स्कूल में शिक्षक ने बच्चों से तेज धूप में कई बार उठक बैठक कराया. जब बच्चे घर पहुंचे तो उन्होंने सर दर्द, बुखार और पैर दर्द की शिकायत की. इतना ही नहीं बच्चों के साथ मारपीट की भी बात सामने आ रही है. कई बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें
निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अभिभावकों ने स्कूल में काटा बबाल
इस घटना के बाद अभिभावकों का गुस्सा फुट पड़ा और स्कूल पहुंचकर जमकर बबाल काटा. अभिभावकों ने इस मामले में न्याय की मांग की है. बता दें कि स्कूल की इंचार्ज पूजा कुमारी पर आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही स्कूल के डायरेक्टर संतोष कुमार चौहान और प्रिंसिपल राकेश कुमार सिंह पर भी आरोप लगाया गया है.
इनपुट – अभिषेक कुमार
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल जेल से आ सकते हैं बाहर! जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई