Home Latest किसान नेता डल्लेवाल को 31 दिसंबर तक अस्पताल में भर्ती कराएं, SC ने दी पंजाब सरकार को सख्त हिदायत!

किसान नेता डल्लेवाल को 31 दिसंबर तक अस्पताल में भर्ती कराएं, SC ने दी पंजाब सरकार को सख्त हिदायत!

by Sachin Kumar
0 comment
SC orders Punjab government hospitalize farmer leader Dallewal

Farmer’s Protest : पंजाब सरकार के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने पीठ को बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम ने प्रदर्शन स्थल का दौरा किया. जहां डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती होने और चिकित्सा सहायता लेने के लिए भी मनाने की कोशिश की.

Farmer’s Protest : खनौरी बॉर्डर पर एक महीने से ज्यादा आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से अस्पताल ले जाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है. साथ ही सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत की जस्टिस सूर्यकांत और सुधांशु धूलिया की अवकाश पीठ ने डल्लेवाल की चिकित्सा सहायता और स्थिति बिगड़ने देने के लिए पंजाब सरकार की जमकर खिंचाई की. वहीं, शीर्ष अदालत में पंजाब सरकार ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों से भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल को चारों ओर से घेर लिया जहां वह उन्हें अस्पताल ले जाने से रोक रहे हैं.

चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम को भेजा गया

पंजाब सरकार के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने पीठ को बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम ने विरोध स्थल का दौरा किया और डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती होने और चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने की काफी कोशिश की गई. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन किसान नेता डल्लेवाल ने किसी भी चिकित्सा सहयता लेने से साफ इन्कार कर दिया. किसान नेता ने कहा कि इस तरह का कार्य आंदोलन को कमजोर करने का काम करेगा. पंजाब सरकार की तरफ इस बयान के बाद शीर्ष अदालत भड़क गई और उसने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का आरोप लगाया. साथ ही कोर्ट ने कहा कि जो किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे हैं वह आत्महत्या के लिए उकसाने के आपराधिक मामले में शामिल हैं.

केंद्र से ले सकती है पंजाब सरकार मदद

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को स्थिति के मुताबिक केंद्र स किसी भी तरह की रसद सहायता लेने की अनुमति दी और उम्मीद जताई है कि पंजाब सरकार किसान नेता डल्लेवाल को जल्द अस्पताल में भर्ती कराने वाली बात पर पूरी तरह से अमल करेगी. पीठ ने आगे कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल किसी तरह से अपने साथियों के दबाव में भूख हड़ताल कर रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं होने दे रहे हैं. बेंच ने कहा कि क्या उनके साथी जीवन में रुचि रखते हैं या कुछ और? हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हैं कि बस पंजाब सरकार से यही उम्मीद करते हैं कि हमारे निर्देशों का जरूर पालन करेगी.

यह भी पढ़ें- कौन हैं एनवायरमेंट बाबा? जिनका महाकुंभ की ओर जाते समय हुआ एक्सीडेंट; अस्पताल में कराया भर्ती

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00