Kangana Ranaut Controversy : मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने किसानों पर दिए विवादित बयान पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कंगना को संसद में नहीं होना चाहिए.
30 August, 2024
Kangana Ranaut Controversy : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जातीय जनगणना (Caste Census) और किसानों पर दिए बयान के बाद विवादों में आ गई. किसान आंदोलन में रेप और मर्डर वाले बयान पर तो BJP ने किनारा कर लिया था, लेकिन इसके बाद भी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर मीम्स बनाने के साथ लोग उनसे सवाल कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का शुक्रवार को बयान सामने आया है. उन्होंने कंगना रनौत को अशिक्षित बताया और कहा कि उन्हें संसद में नहीं बैठना चाहिए.
कंगना के बारे में ज्यादा बोलना बेहतर नहीं
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कंगना रनौत के बारे में ज्यादा बोलना बेहतर नहीं होगा. वह एक महिला हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. फिर भी मेरा मानना है कि उन्हें संसद में नहीं रहना चाहिए. साथ ही वह अशिक्षित की तरह बातें करती हैं, इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि वह सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं. देश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अत्याचार के मामले में सामने आते रहते हैं उन्हें उन घटनाओं के बारे में सोचना चाहिए है और सरकार से कहना चाहिए वह इन मामले में गंभीरता दिखाए.
किसानों पर दिया था विवादित बयान
गौरतलब हो कि मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी. इसके अलावा उनके बयान से मामला तब गरमा गया जब उन्होंने कहा था कि तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लाशें लटक रही थीं और दुष्कर्म हो रहे थे.
यह भी पढ़ें- Jagdish Tytler पर चलेगा मुकदमा, सिख दगों से जुड़े मामले में कोर्ट ने आरोप तय करने के दिए आदेश