RG Car Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने संस्थान के लोकतांत्रिक माहौल को खतरे में डालने के लिए 51 डॉक्टरों को एक नोटिस जारी किया है.
10 September, 2024
RG Car Case: आरजी कर (RG Kar Medical College) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने संस्थान के लोकतांत्रिक माहौल को खतरे में डालने के लिए 51 डॉक्टरों को एक नोटिस जारी किया है. साथ ही डॉक्टरों को 11 सितंबर को जांच समिति के समक्ष पेश होने के लिए भी कहा है. अस्पताल की विशेष परिषद समिति ने डॉक्टरों को अस्पताल परिसर में प्रवेश करने या कॉलेज की किसी भी गतिविधि में भाग लेने पर भी रोक लगा दी है. अस्पताल प्राधिकरण की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि डॉक्टरों को समिति के समक्ष अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी.
नोटिस में वरिष्ठ रेजिडेंट और हाउस स्टाफ भी हैं शामिल
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने नोटिस में बताया है कि 9 सितंबर को विशेष परिषद की बैठक के दौरान आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की चिंताओं को ध्यान में रखा गया था. नोटिस में कहा गया है यह हमारे ध्यान में लाया गया कि कुछ डॉक्टर ऐसे व्यवहार में लिप्त रहे हैं जो धमकी की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, जिससे संस्थान का लोकतांत्रिक माहौल खतरे में पड़ रहा है. इस नोटिस में वरिष्ठ रेजिडेंट, हाउस स्टाफ, इंटर्न और प्रोफेसर शामिल हैं.
डॉक्टरों को काम पर लौटने का दिया था निर्देश
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म-मर्डर केस मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हड़ताल कर रहे डॉक्टरों से तुरंत काम पर लौटने के लिए कहा था. CJI ने कहा था कि अगर मंगलवार शाम 5 बजे तक डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं लौटें तो उनके खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करने से नहीं रोका जा सकता. डॉक्टरों का पेशा मरीजों की सेवा करना है. उन्हें तुरंत काम पर लौटना चाहिए.
यह भी पढ़ें: BJP ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट की जारी, जानिए किसको-कहां से मिला टिकट