Doctor Murder Case: कोलकाता में डाक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में पूरे देश में रेजिडेंट डाक्टरों की हड़ताल बुधवार को भी जारी.
14 August, 2024
Doctor Murder Case: कोलकाता में डाक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में पूरे देश में रेजिडेंट डाक्टर हड़ताल पर हैं. इससे आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने कहा कि बुधवार को भी हड़ताल जारी रहेगा. FAIMA ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले कानून के लिए अपनी हड़ताल हम जारी रखेंगे.
‘हमारी केवल एक मांग पूरी हुई’
फाइमा डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रोहन कृष्णन ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एक संगठन ने हड़ताल वापस ले ली है, लेकिन हम आपको बता दें कि बुधवार को भी हड़ताल जारी रहेगा, क्योंकि अभी हमारी केवल एक मांग पूरी हुई है, मामला सीबीआई को देने की. सीबीआई को मामला देने का काम तो उच्च न्यायालय द्वारा किया गया, लेकिन हमें राज्य सरकार या केंद्र सरकार से ज्यादा सहयोग नहीं मिला. हमारी मांग है कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से हमारा अनुरोध है कि स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर कुछ ऐसे नियम बनाए कि भविष्य में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ ऐसा कभी भी ना हो.
ओपीडी सेवा 50 से 70 प्रतिशत तक प्रभावित
बता दें कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड व महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में रेजीडेंट डाक्टर हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण अस्पतालों में ओपीडी सेवा 50 से 70 प्रतिशत तक प्रभावित हो रही है. अस्पतालों में सर्जरी पूरी तरह से ठप हो गई है. मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी दिनभर भटकना पड़ रहा है. रांची स्थित रिम्स की बात करें तो करीब 2000 से अधिक मरीजों बिना इलाज ही वापस घर लौटना पड़ा. लखनऊ के एसजीपीजीआइ, लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, केजीएमयू सहित प्रदेश भर में मंगलवार को अस्पतालों का यही हाल रहा.
यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Case : ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया आदेश