Lok Sabha Election 2024: छठे दौर में शनिवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट में पड़ने वाले मेंढर के बलनोई गांव में भारी संख्या में वोट डाले गए.
26 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का चुनाव 25 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर हुआ. वहीं, चुनाव के छठे दौर में शनिवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट में पड़ने वाले मेंढर के बलनोई गांव में भारी संख्या में वोट डाले गए.अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले गांव के लोगों ने अमन और विकास की उम्मीद जताई. ये गांव अर्से से सीमा पार से होने वाली गोलाबारी का दंश झेलता रहा है.
2019 में मात्र 8.98 प्रतिशत पड़े थे मत
साल 1989 के बाद यहां 35 साल बाद सबसे अधिक 52.28 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले साल 1996 में यहां 50.20 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलवामा हमले के बाद 2019 में हुए चुनाव में मात्र 8.98 प्रतिशत मत पड़े थे.
हिंदुस्तान का है आखिरी कोना
लोगों ने कहा कि ये हिंदुस्तान का आखिरी कोना है, इसके आगे कोई आबादी नहीं है. बलनोई पुंछ जिले की एक पंचायत है जो पूरी पाकिस्तानी बॉर्डर के साथ मिलती है. यहां लोगों ने बड़े जोश के साथ आकर वोट किया है. सुबह सात बजे से यहां कतारे लगी रहीं. लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया है. लोगों ने कहा कि हमने बढ़-चढकर वोट इसलिए किया है कि हमारे इलाके में विकास हो और सीजफायर नियंत्रण में हो. हमारे इलाके में जिस तरह पहले सरकार ने विकास के काम अच्छे किए हैं, आगे भी ऐसे ही करें.
स्थानीय लोगों ने की ये मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूलों में अच्छी पढ़ाई हो और मूलभूत सुविधाएं सभी को मिले. इसी उम्मीद से हमने वोटिंग की है. बता दें कि अनंतनाग-राजौरी सीट से पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ये चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर की पांच में से अंतिम सीट थी.बाकी चार सीटों पर पहले ही वोटिंग हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग की घटना ने पकड़ा तूल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी चेतावनी