Ratan Tata Award List: भारत के रतन ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उन्होंने उद्योग जगत में ही नहीं बल्कि पूरी देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस मौके पर जानते हैं किु उन्हें कब-कब सम्मानित किया गया.
10 October, 2024
Ratan Tata Award List: टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार (09 अक्टूबर) को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. रतन टाटा के निधन की जानकारी मिलते ही मुंबई के कोलाबा स्थित उनके घर श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंचने लगे. रतन टाटा को सबसे पहले श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहुंचे.
कब-कब किया गया सम्मानित?
- रतन टाटा को साल 2001 में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने मानद डॉक्टरेट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पुरस्कार दिया था.
- साल 2004 में उरुग्वे सरकार ने ओरिएंटल रिपब्लिक ऑफ उरुग्वे के पदक से सम्मानित किया था.
- साल 2004 में एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान ने मानद डॉक्टर ऑफ टेक्नोलॉजी पुरस्कार दिया.
- साल 2005 में बी’नाई बी’रिथ इंटरनेशनल ने अंतरर्राष्ट्रीय विशिष्ट उपलब्धि पुरस्कार दिया.
- साल 2005 में वारविक विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टर ऑफ साइंस पुरस्कार दिया.
- साल 2006 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने मानद डॉक्टर ऑफ साइंस पुरस्कार दिया.
- साल 2006 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रेरणा और मान्यता के लिए (FIRST) जिम्मेदार पूंजीवाद पुरस्कार दिया.
- साल 2007 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस ने मानद फैलोशिप पुरस्कार दिया.
- साल 2007 में कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस ने कार्नेगी परोपकार पदक से सम्मानित किया.
- साल 2008 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टर ऑफ लॉ पुरस्कार दिया.
- साल 2008 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
- साल 2008 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ने मानद डॉक्टर ऑफ साइंस पुरस्कार दिया.
- साल 2009 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मानद नाइट कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE) से सम्मानित किया.
- साल 2010 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टर ऑफ लॉ का पुरस्कार दिया.
- साल 2012 में रॉयल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग ने मानद फेलो से सम्मानित किया.
- साल 2013 में राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी ने विदेशी सहयोगी पुरस्कार दिया.
- साल 2014 में सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टर ऑफ बिजनेस पुरस्कार दिया.
- साल 2015 में क्लेम्सन विश्वविद्यालय ने ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग के मानद डॉक्टर पुरस्कार दिया.
- साल 2016 में फ़्रांस सरकार ने उन्हें लीजन ऑफ ऑनर कमांडर पद से सम्मानित किया.
- साल 2018 में स्वानसी विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टरेट
- साल 2021 में असम सरकार ने असम बैभव पुरस्कार दिया.
यह भी पढ़ें : 10 साल के भीतर रतन टाटा ने कैसे लिया फोर्ड से अपमान का बदला, पढ़ें रोचक घटना के बारे में