Rajkot Game Zone Detail: गुजरात के राजकोट में 25 मई शाम गेमिंग जोन में आग लग गई थी. इस हादसे में 12 साल से कम उम्र के चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई, जिसपर हाई कोर्ट संज्ञान लेते हुए NOC समेत कई बढ़ी जांच के आदेश दिए हैं.
27 May, 2024
Rajkot Game Zone Detail: गुजरात के राजकोट में हुए हादसे के बाद पूरे राज्य में जांच का दौर चल रहा है. सूरत नगर निगम ने पांच गेमिंग जोन सील कर दिए हैं और 12 गेमिंग जोन की जांच चल रही है. इस हादसे में 12 साल से कम उम्र के चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई. गुजरात हाई कोर्ट ने 6 मई को इस हादसे का संज्ञान लिया और इसे ‘मानव निर्मित आपदा’ करार दिया.
साल 2021 में शुरू हुआ गेम जोन
आपको बता दें कि, गेमिंग जोन साल 2021 से शुरू किया गया था, जिसके बाद इसमें आग लगते ही यह मामला चर्चा में आ गया. आग लगने से 28 लोगों की मौत हुई तो ऐसे में गेमिंग जोन के लिए फायर NOC नहीं ली जाने की हकीकत सामने आई है, लेकिन विवाद उस बात से शुरू हुआ कि, पुलिस ने गेमिंग जोन के लिए साल 2023 में लाइसेंस दिया और समय रहते रिन्यू भी कर दिया था. जिसके बाद यह मामला High Court ने संज्ञान में ले लिया है. लेकिन यहां सवाल यह है कि अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की जरूरी क्यों होती है?
अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) क्यों आवश्यक है?
विभिन्न राज्यों के अग्निशमन विभाग बिल्डरों को NOC (No Objection Certificate) जारी करते हैं. यह NOC व्यावसायिक संस्थानों को भी जारी की जाती है. यह दस्तावेज़ एक लाइसेंस होता है, जो दर्शाता है कि संपत्ति आग प्रतिरोधी है और कम से कम नुकसान के साथ आग से संबंधित दुर्घटनाओं का सामना कर सकती है. अग्निशमन विभाग ने आवासीय परिसर या व्यावसायिक भवन के निर्माण के लिए कुछ नियम और दिशा-निर्देश तय किए जाते हैं. निर्माण शुरू होने पर बिल्डर को अग्निशमन विभाग से NOC लेना ज़रूरी होता है. सभी अग्नि सुरक्षा मानकों को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के अनुसार होना चाहिए. अगर इमारत नियमों का पालन नहीं करती है, तो उसे राज्य अग्निशमन विभाग द्वारा सील किया जा सकता है.
अग्नि NOC प्रमाणपत्र का महत्व
यह किसी भी अग्नि दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा तंत्र के रूप में कार्य करता है. साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि भवन में उचित उपकरण जैसे होज़ रील, हाइड्रेंट, जल प्रणाली, कार्यात्मक अलार्म प्रणाली और उचित वेंटिलेशन मौजूद हो, जिससे आग लगने या कुछ भी अनहोनी से बचा जा सकता है.
NOC खोने पर करें ये काम
इसके लिए आपको सबसे पहले FIR दर्ज कराना जरूरी है. फिर FIR की कॉपी और लोन से जुड़ी सभी जानकारी का इस्तेमाल करके कर्जदाता को अनुरोध सबमिट करें. साथ ही डुप्लीकेट NOC प्राप्त करने की प्रक्रिया में समय और मेहनत लगती है.
यह भी पढ़ें : Rajkot Game Zone Fire : राजकोट हादसे का High Court ने सिया संज्ञान, बच्चों समेत 27 लोगों की गई जान