Jhunjhunu News: मंगलवार की रात को राजस्थान के झुंझुनूं में स्थित एक खदान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की एक टीम के 15 सदस्यों की टीम फंस गई जिसमें से बुधवार को 3 लोगों को बचा लिया गया है. लेकिन फंसे हुए 8 लोगों को निकालने का काम अभी भी जारी है.
15 May, 2024
Rajasthan HCL Mine Accident: राजस्थान के झुंझुनूं में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) की खदान में मंगलवार रात 8 बजे से फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि बाकी लोगों को निकालने की कोशिश लगातार जारी है.
खदान में फंसे 15 लोग
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के नीम का थाना जिले की एक खदान में मंगवलार रात से फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की एक टीम के 15 सदस्यों में से तीन को बुधवार सुबह बचा लिया गया. दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी HCL के 15 अधिकारी मंगलवार रात उस समय खदान में फंस गए, जब कर्मचारियों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक ऊर्ध्वाधर शाफ्ट ढह गया. सूचना पर तत्काल पहुंची टीमों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया और बुधवार सुबह बचाए गए तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी 5 को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं.
राहत एवं बचाव कार्य तेज हुआ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
हादसे की सूचना मिलने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने इस बाबत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट भी किया – ‘झुंझुनू के खेतड़ी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुई दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई. संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभावितों को संभावित सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं.
10 लोगों को अब निकाला जा चुका है बाहर
राजस्थान नीमकाथाना SP प्रवीण नायक ने बताया, ‘अब तक कुल 10 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी 5 लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है…कल लिफ्ट की रस्सी टूटने से लिफ्ट नीचे गिर गई थी… लिफ्ट गिरने की वजह से लोगों को चोटें आई हैं.’
यह भी पढ़ें: MP News: कौन था ‘कालू’ जिसके मरने पर 15 दिनों से शोक मना रहे हैं लोग, अब देशभर में हो रही चर्चा